पब्लिश्ड 16:45 IST, January 24th 2025
15 घंटे की सर्जरी के बाद कैसा था Hina Khan का हाल? बयां किया दर्द, बोलीं- परिवारवालों के पास गईं, उनका हाथ पकड़ा और फिर...
हिना ने बताया है कि 15 घंटे की सर्जरी के बाद उनके परिवारवालों का क्या हाल था? और कैसे उनकी एक मुस्कान ने सबकुछ बदल दिया?
Hina Khan News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' को लेकर लाइमलाइट में हैं। कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस सीरीज के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस बीच हिना इंटरव्यूज में अपनी कैंसर से लड़ने की जर्नी और दर्द भी बयां करती नजर आ रही हैं।
हिना खान का इस समय स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। जून 2024 में उन्होंने खुलासा किया था कि वह कैंसर का शिकार हैं। अब हिना ने बताया है कि 15 घंटे की सर्जरी के बाद उनके परिवारवालों का क्या हाल था? और कैसे उनकी एक मुस्कान ने सबकुछ बदल दिया?
'परिवारवाले परेशान खड़े थे, उनके पास गई और फिर...'
हिना ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सर्जरी में 15 घंटे लगे और मैं हैरान थी कि हे भगवान! जब मुझे ऑपरेशन थिएटर से ICU लेकर जाया जा रहा था। कॉरिडोर से मैंने देखा कि मेरा पूरा परिवार वहां परेशान खड़ा था। तब मेरे दिमाग में केवल 3 ख्याल आए... पहला कि यह सब यहां पर हैं। दूसरा इन पर क्या बीती होगी...15 घंटे... सर्जरी में डबल टाइम लगा था। कितने बुरे ख्याल आ रहे होते हैं दिमाग में। कभी कभी लगता है कि सही बता भी रहे हैं या नहीं। तीसरा ख्याल भी था कि हिना स्टार्ट।
'हाथ पकड़कर उन्हें कहा मैं ठीक हूं'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं उनके पास गई 10 सेकंड के लिए बस वहां रुकी और एक बहादुरी से स्माइल करते हुए उनका हाथ पकड़कर कहां मैं ठीक हूं।" हिना ने बताया कि अगले दिन जब मेरे परिवारवालों ने मुझसे ICU में मुलाकात की। उन्होंने कहा था कि हम सब रो रहे थे लेकिन तुम्हारी वो जो स्माइल दिखावटी थी। फिर भी उस स्माइल ने इतनी हिम्मत थीं। 15 घंटे से 50 घंटे भी हुए होते तो भी हम सबकुछ भूल जाते।
हिना की 15 घंटे की सर्जरी वाले दावे पर यूट्यूबर ने क्यों उठाए सवाल?
एक ओर तो हिना खान जिस बहादुरी से कैंसर से लड़ रही हैं, उनके फैंस के साथ तमाम लोग एक्ट्रेस कि हिम्मत को सलाम करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ एक यूट्यूबर ने उन पर कैंसर के ट्रीटमेंट का पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
यूट्यूबर और कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान हाल ही में हिना पर दिए बयान को लेकर चर्चाओं में आ गईं। रोजलिन का आरोप है कि हिना अटेंशन पाने के लिए कैंसर और अपने इलाज को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रही हैं।
‘हमदर्दी के लिए पीआर एक्टिविटी’
बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में रोजलिन ने कहा, “स्टेज 3 में पहले सर्जरी, कीमोथेरेपी और फिर रेडिएशन होता है। जब मैं हिना खान को 15 घंटे की सर्जरी कहते हुए सुनती हूं तो हैरानी होती है। 15 घंटे किस बात की सर्जरी चली? मास्टेक्टॉमी? जब वह ऑपरेशन थियेटर से बाहर आई तो परिवार के लिए मुस्कुराने लगी, क्या बकवास है। जब मेरी मास्टेक्टॉमी हुई थी तो मुझे तीन दिनों के लिए सुला दिया गया था। किसी को इतनी जल्दी होश नहीं आता है।”
उन्होंने कई बड़े दावे करते हुए कहा कि हिना सबको अंधेरे में रख रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि ज्ञानी लोग उनका झूठ पकड़ लेंगे। ये केवल उन्हें हमदर्दी दिलाने के लिए पीआर एक्टिविटी है।
अपडेटेड 18:16 IST, January 24th 2025