sb.scorecardresearch

Published 08:26 IST, September 9th 2024

घड़ी में 8 बजते ही... आलोक नाथ पर हिमानी शिवपुरी का बड़ा खुलासा, बताया कितने संस्कारी थे 'बाबूजी'

Himani Shivpuri: हिमानी शिवपुरी हाल ही में एक पॉडकास्ट पर दिखाई दीं जहां उन्होंने आलोक नाथ और उनकी संस्कारी छवि पर जमकर निशाना साधा।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Himani Shivpuri on Alok Nath
आलोक नाथ पर हिमानी शिवपुरी | Image: X

Himani Shivpuri: हिमानी शिवपुरी और आलोक नाथ दोनों ही हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकार हैं जिन्होंने दशकों तक अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। दोनों ने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन..!’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में आलोक नाथ और उनकी संस्कारी छवि को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

आलोक नाथ छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक बाबूजी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार मुख्य किरदारों के पिता का रोल निभाया है। उनकी शोबिज में एक ‘संस्कारी छवि’ है। हालांकि, उनकी इस छवि पर आंच तब आई जब बॉलीवुड में चले मीटू आंदोलन में उनके ऊपर भी यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए।

आलोक नाथ पर हिमानी शिवपुरी का बड़ा खुलासा

हिमानी शिवपुरी हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर दिखाई दीं जहां उन्होंने आलोक नाथ और उनकी ‘संस्कारी छवि’ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने खुलासा किया कि जब आलोक नाथ शराब नहीं पीते थे, तभी उनकी ऑन-स्क्रीन छवि (संस्कारी) उनकी तरह थी। हालांकि, ड्रिंक करने के बाद वो कोई अलग ही इंसान बन जाते थे।

उनके मुताबिक, "मैंने पहले उनके साथ बहुत काम किया है और उनके साथ बात यह है कि जब वह शराब नहीं पीते हैं, तब वह संस्कारी होते हैं। उनका व्यक्तित्व जेकेल और हाइड जैसा था।”

इसके अलावा, हिमानी ने आगे ये भी बताया कि कैसे आलोक नाथ ने एक बार ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान शराब पीकर हंगामा मचा दिया था। सीनियर एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिल्म सेट पर आमतौर पर शांत और प्रोफेशनल ही रहते थे लेकिन जैसे ही घड़ी में 8 बजते थे, उनका एक अलग ही रूप देखने के लिए मिलता था।

‘शराब पीते ही अलग इंसान बन जाते थे आलोक नाथ’

उनके मुताबिक, “नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक घटना के अलावा, मुझे कभी भी उनके साथ किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है। लेकिन मैं लोगों से सुनती रहती थी कि कैसे कुछ ड्रिंक्स के बाद वह अलग ही इंसान बन जाते थे। बल्कि मैंने खुद एक बार ऐसा होते देखा था”। 

हिमानी ने खुलासा किया कि कैसे एक बार वो अवार्ड शो के लिए आलोक नाथ और उनकी पत्नी के साथ ट्रैवल कर रही थीं। तब आलोक शराब के नशे में थे और आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे। उनकी पत्नी बार-बार उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही थीं। हिमानी ने खुद उनसे खुद को संभालने के लिए कहा था वर्ना उन्हें प्लेन से उतार दिया जाएगा। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे पहले भी उन्हें इन्हीं हरकतों के चलते प्लेन से उतार दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः GOAT Day 4: विजय स्टारर ने संडे किया बड़ा कारनामा, अपनी इस हिट फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

Updated 08:26 IST, September 9th 2024