sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:48 IST, January 7th 2025

'अब उम्र नहीं रही...'; भाभी के FIR दर्ज कराने के बाद Hansika Motwani ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, ऐसे दिया जवाब

Hansika Motwani: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी भाभी मुस्कान नैंसी जेम्स द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Muskan Nancy with husband Prashant and sister-in-law Hansika Motwani.
हंसिका मोटवानी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल | Image: Instagram

Hansika Motwani: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके परिवार के खिलाफ उनकी भाभी मुस्कान नैंसी जेम्स (Muskan Nancy James) ने FIR दर्ज कराई है। मुस्कान ने मोटवानी परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए हैं। विवाद के बीच अब हंसिका ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 

बता दें कि मुस्कान भी एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 2021 में हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी रचाई थी। हालांकि, कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच तनाव की खबरें आने लगी और कपल ने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया था। 

हंसिका मोटवानी ने FIR के बीच शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच अब कोई मिल गया फेम एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे पुलिस शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पोस्ट में लिखा था कि अब वो बच्ची नहीं रहीं जो विवादों पर ध्यान देंगी या कूल बनने की कोशिश करेंगी। वो ऐसे ही ठीक हैं।

हंसिका मोटवानी के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई शिकायत

मुस्कान नैंसी जेम्स ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। खबरों की माने तो, मुस्कान ने अपनी ननद हंसिका और सास ज्योति मोटवानी पर भी उनकी मैरिड लाइफ में दखल देने का आरोप लगाया है जिससे उनके रिश्ते में तनाव आ गया। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, माता की चौकी फेम एक्ट्रेस मुस्कान ने 18 दिसंबर को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 498-ए (क्रूरता), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), और 34 (सामान्य इरादा) के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान का आरोप है कि उनके ससुराल वाले महंगे तोहफों की मांग करते थे और प्रॉपर्टी को लेकर धोखाधड़ी भी की थी। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि घरेलू हिंसा के कारण उन्हें काफी तनाव का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस का आरोप है कि उन्हें बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई है, जिससे उन्हें फेशियल पैरालिसिस हो गया। 

ये भी पढे़ंः हंसिका मोटवानी और परिवार के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई FIR, पति पर लगाए घरेलू हिंसा समेत कई आरोप

अपडेटेड 22:25 IST, January 7th 2025