पब्लिश्ड 19:18 IST, December 11th 2024
गपशप, फोटोज और... कपूर खानदान ने PM मोदी से दिल खोलकर की बात, स्पेशल मोमेंट्स एक ही फ्रेम में कैद
कपूर फैमिली ने पीएम मोदी से मुलाकात कर राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए उन्हें निमंत्रण दिया। अब इस प्यारी सी मुलाकात की एक छोटी सी झलक सामने आई है जो वाकई दिलचस
Kapoor Family Meet PM Modi: बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर रहे राज कपूर (Raj Kapoor Birth Anniversary) की 100वीं जयंती को लेकर कपूर खानदान (Kapoor Family) जश्न की तैयारी में जुटा हुआ है। 14 दिसंबर को 'ग्रेट शो मैन’ की जंयती को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस जश्न के लिए कपूर फैमिली ने खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को इनवाइट किया है। इस बीच पीएम मोदी के साथ कपूर खानदान की मुलाकात की छोटी सी झलक सामने आई है जो वाकई शानदार है।
कपूर फैमिली ने कल, 10 दिसंबर को पीएम मोदी से मुलाकात थी जिसमें उन्होंने भारतीय सिनेमा जगत के 'ग्रेट शो मैन’ की 100वीं जयंती के लिए उन्हें निमंत्रण दिया। इसी मुलाकात की एक प्यारी सी झलक देखने को मिली है। इसमें पीएम मोदी के साथ रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ), आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ), करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor ), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) और अन्य सेलेब्स दिखाई दे रहे हैं। कपूर खानदान के साथ पीएम मोदी की गपशप और मस्ती भरे पल का मोमेंट वीडियो में कैद है।
कपूर फैमिली ने PM से दिल खोलकर की बात
पूरी कपूर फैमिली ने पीएम मोदी के साथ दिल खोलकर अपने मन की बात की। इस मौके पर उन्होंने जाहिर किया कि वो उनसे मिलने के लिए कितने एक्साइटेड और नर्वस थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ दिन पहले से ही सोचना शुरू कर दिया था कि जब वो प्रधानमंत्री से मिलेंगे तो क्या-क्या कहेंगे।
राज कपूर का बहुत बड़ा योगदान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस स्पेशल मौके पर कहा कि ‘राज कपूर का बहुत बड़ा योगदान है। राज कपूर का 100वां जन्मदिन यानि कि हिंदुस्तान की फिल्म यात्रा का स्वर्णिम कालखंड है। 1947 नीलकमल और अब 2047 की ओर हम जा रहे हैं। 100 साल की एक प्रकार की यात्रा बनेगी तो देश को कितना बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है। पीएम ने इस दौरान दिवंगत अभिनेता राज कपूर की फिल्मों की भारत की सॉफ्ट पावर करार दिया। उन्होंने कहा कि राज कपूर साहब ने दुनिया में भारत के सॉफ्ट पावर की ताकत को एस्टेब्लिश कर दिया।’
प्रधानमंत्री मोदी ने एक आग्रह करते हुए कहा कि 'कोई ऐसी फिल्म बननी चाहिए कि सेंट्रल इंडिया में राज कपूर को पुर्नजीवित किया जा सके। हमें इसे नई पीढ़ी तक जोड़ना चाहिए। एक लिंक बने वैसा कोई क्रिएटिव काम करना चाहिए।'
आलिया भट्ट ने पूछा दिलचस्प सवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने भी पीएम मोदी से गपशप की और पूछा कि क्या आप गाने सुनते हैं? इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा- मैं गाने सुन पाता हूं, क्योंकि मुझे अच्छा लगता है। कभी मौका मिल जाए तो मैं जरूर सुन लेता हूं।
13 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर
वहीं रणबीर कपूर ने पीएम मोदी को जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 15 दिसंबर तक राज कपूर की 10 फिल्मों को पूरे भारत में 160 थिएटर्स में दिखाई जाएगी। 13 दिसंबर को मुंबई में इसका ग्रैंड प्रीमियर रखा गया है जिसमें पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री आमंत्रित है।
पर्दे पर दिखाई जाएगी ये 10 फिल्में
राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर उनकी सफल और शानदार फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों में 'आग' (1948), 'बरसात' (1949), 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'जागते रहो' (1956), 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'संगम' (1964), 'मेरा नाम जोकर' (1970), 'बॉबी' (1973) 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) शामिल हैं।
इन फिल्मों को 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। सिनेमाघरों में मूवी टिकट की कीमत 100 रुपये होगी।
सभी ने भेंट किए तोहफे और…
मुलाकात के आखिर में कपूर खानदान के सदस्यों ने पीएम को इनवाइट कर कुछ तोहफे भेंट किए। साथ ही यादगार पलों को कैमरे में कैप्चर किया। इस मुलाकात के दौरान सभी के चेहरों पर देश के प्रधानमंत्री से मिलने की खुशी नजर आई।
अपडेटेड 21:02 IST, December 11th 2024