Published 20:34 IST, November 1st 2024
दुआ पादुकोण सिंह... दीपिका ने दिखाई बेटी की पहली झलक, नाम का भी कर दिया खुलासा, आपको कैसा लगा?
हाल ही में माता-पिता बने Deepika Padukone और Ranveer Singh ने फैंस को दिवाली का तोहफा देते हुए बेटी की झलक के साथ नाम का भी खुलासा किया है।
Deepika Padukone-Ranveer Singh Daughter Naamkaran: बॉलीवुड की डिंपल क्वीन दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और स्टार रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) ने अपने फैंस को दिवाली का बेस्ट गिफ्ट दिया है। शादी के 6 साल बाद स्टार कपल के घर बीते 8 सितंबर, 2024 को बेटी के रूप में लक्ष्मी का आगमन हुआ। जिसके बाद से फैंस दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer) की बेटी की एक झलक पाने को तरस रहे थे। वहीं फैंस को उनकी बेटी के नामकरण का भी बेसब्री से इंतजार था। कपल ने अपने चाहने वालों को और इंतजार न करवाते हुए दिवाली ( Diwali ) के मौके पर न सिर्फ बेटी की झलक दिखाई बल्कि उन्होंने बेटी के नाम का भी खुलासा ( Deepika Padukone - Ranveer Singh Daughter Name) किया है।
नए-नए माता-पिता बने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए ही नहीं बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी यह दिवाली ( Diwali ) बेहद खास है। दरअसल, कपल ने इस खास मौके पर बेटी के नामकरण की रस्म पूरी की। जिसके बाद फैंस को बेटी (Deepika Padukone-Ranveer Singh Daughter First Glimpse) की पहली झलक दिखाई और नाम का भी खुलासा किया।
'दुआ पादुकोण सिंह... हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर'
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली झलक दिखाते हुए उसके नाम का खुलासा किया। दीपिका (Deepika Padukone News) ने अपनी नन्ही परी के पैरों की फोटो फैंस के साथ शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'दुआ पादुकोण सिंह... दुआ (Dua) यानी प्रार्थना, क्योंकि ये हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है। हमारा दिल प्यार और आभार से भर गया है। दीपिका और रणवीर।' एक्ट्रेस (Deepika Padukone Post) के इस पोस्ट से फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं और दुआ पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
दुआ की झलक पाने को फैंस हो रहे बेताब
एक्ट्रेस ने बेटी (Deepika Padukone Daughter) की पहली तस्वीर में उसका चेहरा नहीं दिखाया है। ऐसे में फैंस को उस का दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब दीपिका बेटी का चेहरा भी उन्हें दिखाएंगी। बता दें कि इसी साल एक्ट्रेस ने 8 सिंतबर को बेटी को जन्म दिया। दीपिका और रणवीर की शादी के 6 साल बाद उनके घर बच्चे की किलकारी गूंजी
Updated 20:58 IST, November 1st 2024