अपडेटेड 5 August 2024 at 12:17 IST

ना खालीपन भरना, ना उन्हें मिस करना… मां के निधन पर फराह खान ने लिखा इमोशनल पोस्ट, नम हो जाएंगी आंखें

Farah Khan Mother: फराह खान की मां मेनका ईरानी का 26 जुलाई को निधन हो गया था। अब फिल्ममेकर ने मां को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Farah Khan Mother Menaka Irani
मां मेनका ईरानी को याद कर भावुक हुईं फराह खान | Image: @farahkhankunder/instagram

Farah Khan Mother: मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी (Menaka Irani) का 26 जुलाई को उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया था। ये पूरे परिवार के लिए काफी मुश्किल समय है। अब अपनी मां को खोने के कुछ दिन बाद फराह ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है।

फराह खान ने आज यानि 5 अगस्त को अपनी मां को याद करते हुए कई सारी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा कि वो अपनी मां को मिस नहीं करेंगी क्योंकि वो हमेशा उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेंगी।

मां मेनका ईरानी को याद कर भावुक हुईं फराह खान

फराह खान ने अपनी मां की याद में एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है और अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने अपनी मां को ‘यूनिक’ बताया जिन्हें अपने आसपास शोर और लाइमलाइट पसंद नहीं थी। जिंदगी में इतनी मुसीबतें झेलने के बाद भी उनके दिल में किसी के लिए नफरत नहीं थी। 

खान ने कहा कि जो भी उनसे मिला, उन्होंने उन्हें प्यार किया और उन्हें एहसास हुआ कि फराह और साजिद खान को सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से मिला है। फराह ने कहा कि काश उनकी मां देख पाती कि लोग उन्हें कितना प्यार और संवेदनाएं भेज रहे हैं। ना केवल परिवार और दोस्त, बल्कि उनके साथ काम करने वाले लोग भी जिनका कहना है कि मां ने उन्हें हमेशा जरूरत पड़ने पर कर्ज दिया था और उनकी मदद की थी।

Advertisement

"अपने दिल का खालीपन नहीं भरना…"

फराह खान ने अपने नोट में आगे नानावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को धन्यवाद दिया जिन्होंने हर दिन अपना बेस्ट किया। साथ ही साथ फिल्ममेकर ने ये भी लिखा कि अब काम पर लौटने का वक्त आ चुका है क्योंकि उनकी मां को उनके काम पर गर्व था। 

उन्होंने लिखा- "मैं इस गांठ को ठीक करने के लिए समय नहीं चाहती जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी। मैं उन्हें याद नहीं करना चाहती क्योंकि वह हमेशा मेरा एक हिस्सा हैं। उन्हें मेरी मां बनाने के लिए हमेशा यूनिवर्स की आभारी रहूंगी कि जिस तरह उन्होंने जिंदगी भर अकेले ही हमारी देखभाल की। अब कोई शोक नहीं.. मैं हर दिन उन्हें सेलिब्रेट करना चाहती हूं। आप सभी को धन्यवाद"।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अनंत-राधिका की शादी में इंडियन स्ट्रीट फूड खाकर जॉन सीना के निकले पसीने! बोले- तीखा इतना था कि...

एंटरटेनमेंट न्यूज़ | एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी | बॉलीवुड न्यूज़ | Entertainment News in Hindi | Republic Bharat

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 12:10 IST