Published 16:54 IST, July 21st 2024
'यहां आने से सब कुछ होता है शुभ...' महाकाल के दर्शन करने पहुंची जयाप्रदा, शिव भक्ति में हुईं लीन
भाजपा नेता और अभिनेत्री जयाप्रदा उज्जैन प्रवास के दौरान रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन किए।
Advertisement
Jayaprada Darshan Mahakal: भाजपा नेता और अभिनेत्री जयाप्रदा उज्जैन प्रवास के दौरान रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन किए। पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने पूजन संपन्न कराया। जयाप्रदा ने नंदी हॉल से भगवान का पूजन और अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। जयाप्रदा बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दीं।
रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने कहा कि जयाप्रदा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने पहुंची। भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद लिया। इस बीच अभिनेत्री ने जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।
इसके बाद अभिनेत्री जयाप्रदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मैं बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं। मैं जब भी इंदौर आती हूं तो यहां माथा टेकने जरूर आती हूं। यहां आने से सब कुछ शुभ होता है। मेरी आस्था है कि भगवान शिव हमेशा साथ रहेंगे।
16:54 IST, July 21st 2024