sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:07 IST, January 19th 2025

Emergency BO Day 2: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन बढ़ी कमाई; कमा डाले इतने करोड़

Emergency BO Collection Day 2: बी-टाउन की क्वीन कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
A still from Emergency trailer.
Emergency, Kangana Ranaut | Image: YouTube

Emergency BO Collection Day 2: बी-टाउन की क्वीन कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और उनके द्वारा देश में लागू की गई इमरजेंसी पर बनी फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ। हालांकि तमाम बाधाओं के बावजूद फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। अब फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।

मालूम हो कि विवादों में घिरे रहने के चलते  'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले तक फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था, लेकिन थिएटर्स में लगने के बाद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। यह हम नहीं बल्कि दूसरे दिन के सामने आए आंकड़ें बता रहे हैं। हालांकि ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है।

दूसरे दिन ‘इमरजेंसी’ ने कमाए इतने करोड़

ट्रेड पोर्टल्स के मुताबिक, इमरजेंसी 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन का शुरुआती कलेक्शन 3.50 करोड़ रुपये है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े बताए जा रहे हैं इसमें बदलाव हो सकता है। वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने अब तक भारत में 6 करोड़ की कमाई की है जो फिल्म के बजट के हिसाब से बेहद कम है।

कंगना रनौत के लिए हिट क्यों जरूरी?

कंगना रनौत का फिल्मी रिकॉर्ड धीरे-धीरे फीका पड़ता जा रहा है। जाहिर है कि साल 2015 में आई कंगना की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' की सक्सेस के बाद उनकी लगभग 10 फिल्में आई जो धमाल नहीं मचा सकीं। साल 2019 में रिलीज हुई 'मणिकर्णिका' ही औसत फिल्म का टैग ले पाई। ऐसे में 'रंगून' फेम स्टार एक हिट के लिए तरस रही हैं। ऐसमें इमरजेंसी का हिट होना उनके लिए बेहद जरूरी है। एक्ट्रेस ने 'इमरजेंसी' में न सिर्फ लीड रोल प्ले किया है, बल्कि फिल्म के डायरेक्शन और को-प्रोडक्शन की कमान भी संभाली है। 

अहम भूमिका में खेर, श्रेयस तलपड़े समेत ये सेलेब्स

कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म'इमरजेंसी' में खुद एक्ट्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। 'इमरजेंसी' 1975 में इंदिरा गांधी के लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर बनी है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर भी अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: Emergency BO Day 1: इंदिरा गांधी के रोल में लोगों को पसंद आईं कंगना रनौत? जानें 'इमरजेंसी' के पहले दिन का कलेक्शन
 

अपडेटेड 08:07 IST, January 19th 2025