Published 23:40 IST, November 20th 2024
टॉयलेट के लिए बुजुर्ग ने मांगी ‘खिलाड़ी’ स्टार अक्षय कुमार से मदद, वायरल हुआ एक्टर का रिएक्शन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने बुधवार को पोलिंग बूथ पर पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से एक बुजुर्ग ने टूटे हुए शौचालय को लेकर मदद मांगी। इस पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फेम अभिनेता ने आश्वासन देते हुए बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) से बात करने की बात कही।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने बुधवार को पोलिंग बूथ पर पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से एक बुजुर्ग ने टूटे हुए शौचालय को लेकर मदद मांगी। इस पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फेम अभिनेता ने आश्वासन देते हुए बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) से बात करने की बात कही।
मीडिया से बातचीत करने के बाद जब अभिनेता अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तो उस वक्त उन्हें बुजुर्ग व्यक्ति ने पकड़ लिया और टॉयलेट की मरम्मत के लिए मदद मांगी, जिस पर अभिनेता ने कहा कि वह बीएमसी से बात करेंगे और काम करवाएंगे।
साल 2018 में इस टॉयलेट का निर्माण अभिनेता अक्षय कुमार ने ही करवाया था। अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से टॉयलेट इस्तेमाल करने की बात कही थी।
अभिनेता बुधवार को मुंबई के जुहू इलाके में मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह पहुंचे और वोट डाला।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती वोटर्स में से एक रहे। सुबह जल्दी उठने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल एक्टर ने लाइन में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डाले।
पोलिंग बूथ पर पहुंचे स्टार ने ट्राउजर और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक शर्ट पहन रखा था। अक्षय ने पोलिंग बूथ पर खड़े होकर फोटोग्राफर्स का भी अभिवादन किया और सभी को 'गुड मॉर्निंग' कहा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। दीपावली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम रोल में नजर आए थे।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो अक्षय की झोली में कई शानदार प्रोजेक्ट हैं। इस लिस्ट में 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' का नाम शामिल है। खबर है कि वह 'भागम भाग' के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।
Updated 23:40 IST, November 20th 2024