पब्लिश्ड 07:57 IST, March 27th 2024
सुप्रिया श्रीनेत को तुरंत निष्कासित करे कांग्रेस- कंगना के सपोर्ट में दीया कुमारी, की माफी की मांग
Diya Kumari Supports Kangana Ranaut: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सुप्रिया श्रीनेत के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि कंगना रनौत से माफी मांगो।
Diya Kumari Supports Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने राजनातिक डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। जैसे ही ऐलान हुआ कि वह मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, तुरंत ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने विवादित पोस्ट कर दिया। अब उनके इसी पोस्ट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताइएगा”। जैसे ही उनके पोस्ट पर बवाल शुरू हुआ, उन्होंने सफाई देते हुए कह दिया कि ये उन्होंने नहीं लिखा है, उनके अकाउंट से किसी और ने लिखा है। फिर भी ये विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बीजेपी के तमाम नेता इस पोस्ट पर नाराजगी जता चुके हैं।
कंगना रनौत के समर्थन में आईं दीया कुमारी
अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिए सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा कि जो बयान कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर दिया है, वो महिलाओं के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। दीया ने इसे एक महिला का ही नहीं, बल्कि पूरे महिला समुदाय का अपमान करार दिया है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम ने आगे मांग की कि इस विवादित बयान के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए और सुप्रिया श्रीनेत को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए। उन्होंने अंत में लिखा कि देश के नागरिक, खासतौर पर महिलाएं आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर से हराकर करारा जवाब देगी।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर जो बयान दिया गया है, वह महिलाओं के प्रति कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है।
यह सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि पूरे महिला समुदाय का अपमान है।… https://t.co/q7wEgYt4hF— Diya Kumari (Modi Ka Parivar) (@KumariDiya) March 26, 2024
सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर तिलमिलाईं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने जब सुप्रिया श्रीनेत का पोस्ट देखा तो वह अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं और तुरंत एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर कांग्रेस नेता को लताड़ लगा दी। उन्होंने कहा कि अपने 20 साल के करियर में उन्होंने कई तरह की महिलाओं के किरदार निभाए हैं जिसमें रानी लक्ष्मीबाई के रोल से लेकर एक सेक्स वर्कर का किरदार भी शामिल है। उन्होंने लिखा कि हमें महिलाओं के शरीर के अंगों से ऊपर उठकर देखना चाहिए क्योंकि हर महिला गरीमा की हकदार होती है।
अपडेटेड 08:05 IST, March 27th 2024