Published 15:47 IST, November 2nd 2024
Bhool Bhulaiyaa 3 के Singham Again के क्लैश पर बोले डायरेक्टर अनीस बज्मी, 'मैं इसे...'
दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर डायरेक्टर अनीस बज्मी का जवाब आया है।
Director Anees Bazmee On Clash Of Singham Again And Bhool Bhulaiyaa 3: साल 2024 की बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से दो मूवी भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। दोनों ही बहुचर्चित फिल्मों को मेकर्स ने एक ही दिन सिनेमाघरों में उतारा। ऐसे में दोनों के क्लैश पर भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश (Singham Again And Bhool Bhulaiyaa 3 Clash) पर उन्होंने क्या बोला?
दिवाली ( Diwali 2024) के खास मौके पर रिलीज हुई इन दोनों ही फिल्मों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हं। इसी बीच हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी भूल भूलैया के तीसरे पार्ट (Bhool Bhulaiyaa 3) का निर्देशन करने वाले निर्देशक अनीज बज्मी ने अपने काम के लिए मिल रही प्रशंसा पर खुशी जताई और साथ ही उन्होंने सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 के क्लैश पर भी बात की।
'मैं इसे क्लैशन नहीं मानता...'
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने बीते दिनों न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि, 'आज मेरा जन्मदिन है और यह मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन (Anees Bazmee Birthday Gift) का तोहफा है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आ रही है। मैं खुद सिनेमाघरों में जाता हूं और दर्शकों के साथ फिल्मे देखता हूं। मुझे उनकी लाइव प्रतिक्रियाएं देखना बहुत अच्छा लगता है।' वहीं उन्होंने दोनों फिल्मों के क्लैश पर बात करते हुए कहा कि 'वह इसे क्लैश नहीं मानते हैं।'
अनीज बज्मी (Anees Bazmee) ने कहा कि, 'दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। मुझे उम्मीद है कि दोनों अच्छा कारोबार करेंगी और सफल होगी। मैं इसे क्लैश नहीं मानता हूं।'
कैसा है भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का सेट
आपको बता दें कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित नेने और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में हैं। यह कोलकाता, पश्चिम बंगाल में सेट है। वहीं सिंघम अगेन एक कॉप ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और रणवीर सिंह है। यह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी है।
यह भी पढ़ें… Diwali पर दिखी भाई Ibrahim संग Sara Ali Khan की जबरदस्त बॉन्डिंग, फैंस बोले Saif- Amrita 2.0
Updated 15:47 IST, November 2nd 2024