पब्लिश्ड 13:27 IST, January 15th 2025

कभी चिता के पास खड़े तो कभी जेल में कैद दिलजीत, बताया कब जारी होगा 'पंजाब 95' का टीजर

साझा की गई चार तस्वीरों में से पहली में दिलजीत दोसांझ जेल में कैद घायलावस्था में नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में अखबार है और वह विचार करते दिखाई दिए।

Follow: Google News Icon
  • share
diljit dosanjh movie punjab 95
diljit dosanjh movie punjab 95 | Image: Instagram

Diljit Dosanjh Movie Punjab 95: अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब '95’ का फर्स्ट लुक साझा किया था। अब अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर कब जारी होगा।

अपनी आगामी 'पंजाब 95' को लेकर उत्साहित अभिनेता फिल्म से जुड़ा हर अपडेट प्रशंसकों संग सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पंजाब 95' का टीजर 17 जनवरी को आ रहा है।"

साझा की गई चार तस्वीरों में से पहली में दोसांझ जेल में कैद घायलावस्था में नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में अखबार है और वह विचार करते दिखाई दिए। तीसरी तस्वीर में दोसांझ जलती चिता के पास खड़े हैं, जहां आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। चौथी और अंतिम तस्वीर में दोसांझ हाथ में पकड़े पन्नों को पढ़ते नजर आए।

दिलजीत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘पंजाब 95’ से जुड़ी कई तस्वीरें साझा की थीं और प्रशंसकों को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक दिखाया था। मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को साझा करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा था, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95।”

साझा की गई तीन तस्वीरों में से पहली में घायल दिलजीत दोसांझ एक साधारण कुर्ता और पगड़ी पहने, छोटे से कमरे की कच्ची फर्श पर बैठे नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनका चेहरा खून से लथपथ और चोटिल दिखाई दिया। तीसरी तस्वीर में दोसांझ दो बच्चों के साथ पोज देते नजर आए।

जसवंत सिंह खालरा पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया था। जानकारी के अनुसार इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी मौत आज तक रहस्य बनी हुई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पंजाब 95’ के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था।

जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर ट्रोल हुईं कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan, माथे पर तिलक देखकर भड़के लोग; बोले- खुदा से डर

अपडेटेड 13:27 IST, January 15th 2025