sb.scorecardresearch

Published 10:53 IST, December 17th 2024

पैसे मिलेंगे तो भागा-भागा.... भारत में परफॉर्म ना करने का ऐलान कर फंसे Diljit Dosanjh, लगी क्लास

Diljit Dosanjh: जबसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अनाउंस किया है कि वो अब भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे, तबसे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
diljit dosanjh post
दिलजीत दोसांझ | Image: Instagram

Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर धमाकेदार जा रहा है। गुड न्यूज स्टार देश के अलग-अलग शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके शो को लेकर कंट्रोवर्सी भी खूब हुई लेकिन कुल मिलाके उनका ये 'दिल-लुमिनाटी' टूर अच्छा जा रहा है। हालांकि, इतनी सक्सेस के बाद भी दिलजीत ने ऐलान कर दिया है कि अब वो भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे।

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया था जहां उन्होंने अपने एक ऐलान से सबको चौंका दिया। उन्होंने साफ सीधे शब्दों में कह दिया कि जबतक कुछ चीजों में सुधार नहीं होगा, तबतक वो भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे। अब उनकी इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है और फैंस ने उन्हें घेर लिया है।

दिलजीत दोसांझ क्यों नहीं करेंगे इंडिया में परफॉर्म?

चंडीगढ़ शो में दोसांझ ने कहा कि भारत में लाइव शो के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है और जबतक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया जाता, वो अपने देश में कोई भी शो नहीं करेंगे। उन्होंने इसके सुधार के लिए अधिकारियों से भी अपील की है। खबरों की माने तो, दिलजीत देश के 12 शहरों में परफॉर्म करने के लिए 250 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ ने कहा- “हमारे पास यहां लाइव शो के लिए उचित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह कमाई का एक अहम जरिया है और बहुत से लोग काम के लिए इस पर निर्भर हैं। जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं होता, मैं भारत में दोबारा शो नहीं करूंगा”।

दिलजीत दोसांझ को लोगों ने सुनाई खरी खोटी

जैसे ही GOAT सिंगर ने ये बड़ा ऐलान किया, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। दिलजीत की इस अनाउंसमेंट से फैंस का दिल टूट गया है। वहीं, बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे दिलजीत दोसांझ का ‘एटीट्यूड’ करार दिया है। नेटिजंस ने लिखा कि कैसे हाल के दिनों में दुआ लीपा, ब्रायन एडम्स और मरून 5 ने भी भारत में शो किए थे लेकिन उन्होंने तो किसी चीज को लेकर शिकायत नहीं की।

एक ने ये भी लिखा- ‘पैसे मिलेंगे तो भागे भागे इंडिया वापस आ जाएंगे’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘चलो अच्छा है, हमारे 20 हजार रुपये बच गए’। एक ने लिखा- ‘कॉन्सर्ट अच्छे से करने के बाद अधिकारियों को ज्ञान दे रहा है’। 

ये भी पढे़ंः Pushpa 2: क्या RRR, क्या बाहुबली 2... 12वें दिन भी चला पुष्पाराज का जादू, हिंदी में ऐसे रचा इतिहास

Updated 10:53 IST, December 17th 2024