sb.scorecardresearch

Published 20:49 IST, December 12th 2024

दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर बाल अधिकार आयोग ने जारी की एडवाइजरी

दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें सिंगर से कहा गया है कि वे अपने कुछ गाने स्टेज पर न गाएं क्योंकि इससे बच्चे नशे के प्रति आकर्षित हो सकते हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh | Image: IANS

दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें सिंगर से कहा गया है कि वे अपने कुछ गाने स्टेज पर न गाएं क्योंकि इससे बच्चे नशे के प्रति आकर्षित हो सकते हैं।

आयोग ने दिलजीत दोसांझ को कार्यक्रम में 'पटियाला पैग' सहित अपने कुछ हिट गाने गाने से परहेज करने की सलाह दी। आयोग के अनुसार शराब, ड्रग्स, हिंसा को बढ़ावा देने वाले ये गाने बच्चों को प्रभावित करते हैं।

दिलजीत अपने 'दिल-लुमिनाटी' इंडिया टूर के तहत देश के कई हिस्सों में प्रस्तुति दे चुके हैं और अब वह चंडीगढ़ में प्रस्तुति देने वाले हैं। आयोग ने बुधवार को कहा, "पटियाला पैग, '5 तारा' और 'केस' जैसे गाने गाने से बचें। इन गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया और ये गाने बच्चों को प्रभावित करते हैं।"

आयोग ने लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाने की भी सलाह दी। आयोग के अनुसार, मंच पर साउंड का अधिकतम दबाव स्तर 120 डीबी से अधिक है और यह उनके लिए "हानिकारक" है। उन्होंने आयोजकों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि 25 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब न परोसी जाए, क्योंकि यह कानून के प्रावधानों के तहत दंडनीय है।

आयोग की यह चेतावनी हैदराबाद और दिल्ली में दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान उठाई गई आवाज के मद्देनजर आया है, जिसमें उन्हें शराब और नशीली दवाओं के प्रचार के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। हैदराबाद में दोसांझ ने परामर्श का पालन करते हुए अपने गीत के बोलों में बदलाव किया था और शराब की जगह 'कोक' शब्द का इस्तेमाल किया था।

आयोग की यह हिदायत चंडीगढ़ स्थित एसोसिएट प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर के नेतृत्व में एक अभियान के बाद आया है, जो शराब, नशीली दवाओं और हिंसा को रोकने के लिए मुखर रहते हैं। धरनेवर ने कहा, "लाइव शो के दौरान ऐसे गीतों को बढ़ावा देना पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों के खिलाफ है। अगर दोसांझ इन चेतावनियों की अवहेलना करते हैं, तो वे अवमानना ​​याचिका दायर करने पर विचार करेंगे।

आगामी 14 और 21 दिसंबर को दोसांझ और एपी ढिल्लों के मेगा कॉन्सर्ट से पहले, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव से मुलाकात की और सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान से मेगा कॉन्सर्ट को सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में करवाने की मांग की। व्यापारियों ने दलील दी कि गायक करण औजला के हालिया शो से सेक्टर 34 और अन्य आसपास के बाजारों के व्यापारियों को व्यापार में नुकसान हुआ है। इसके अलावा ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को असुविधा हुई है।

उन्होंने कहा कि सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान ऐसे बड़े कॉन्सर्ट के लिए सक्षम नहीं है, इसलिए इस प्रकार के शो को इस सेक्टर में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि यह शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है।

ये भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा में जारी मंथन फिल्म निर्माताओं को अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर रहा : मनोज बाजपेयी

Updated 20:49 IST, December 12th 2024