Published 07:34 IST, June 18th 2024
Chandu Champion Day 4 BO: कार्तिक की फिल्म को मिला ईद का फायदा? 2 हफ्तों में करना होगा खुद को साबित!
Chandu Champion Box Office Day 4: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मंडे को गिरावट देखी गई है। इसके लिए आगामी 2 हफ्ते जरूरी हैं।
Chandu Champion Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बार उन्होंने अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट किया है जो फैंस को पसंद भी आ रहा है। मंडे को ईद थी जिसका फायदा ‘चंदू चैंपियन’ को भी मिला। आइए जानते हैं कि क्या फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने मंडे टेस्ट पास किया या नहीं।
कबीर खान ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन किया है जिसमें कार्तिक आर्यन को भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर (Murlikant Petkar) के रोल में देखा जा सकता है। फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को मिले शानदार रिव्यू की बदौलत दिन पर दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ ही रहा है। हालांकि, वीकेंड खत्म होने के बाद सोमवार को इसके नंबर में गिरावट दर्ज की गई है।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने चौथे दिन कितने कमाए?
4.75 करोड़ रुपये की ठीकठाक ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में वीकेंड शुरू होते होते रफ्तार आ गई थी। फिल्म ने शनिवार को 7 करोड़ रुपये तो रविवार को 9.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। फिर वीक डे शुरू हुआ और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिर गया है।
#OneWordReview...#ChanduChampion: BRILLIANT.
Rating: ⭐⭐⭐️⭐️
Inspiring. Motivating. Uplifting… An exemplary story of #MurlikantPetkar deftly narrated by #KabirKhan… #KartikAaryan is a revelation, this film should act as a game changer… DON’T MISS IT! #ChanduChampionReview… pic.twitter.com/9MiHUkzEc1— taran adarsh (@taran_adarsh) June 14, 2024
Sacnilk की माने तो पहले मंडे यानि चौथे दिन फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने 4.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि, ये शुरुआती कलेक्शन है जिसमें बाद में बदलाव हो सकता है। इसके बाद फिल्म का चार दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.25 करोड़ रुपये हो गया है।
चंदू चैंपियन के लिए अगले दो हफ्ते काफी जरूरी
आपको बता दें कि चंदू चैंपियन के पास 27 जून 2024 तक का समय है। इससे पहले ही इसको ठीकठाक कलेक्शन कर लेना होगा क्योंकि बाद में प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में आ रही है जो ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनटाइम चुरा लेगी।
ये भी पढ़ेंः ट्रेन के लोअर बर्थ पर आपत्तिजनक हालत में लेटा था कपल, TTE के सामने भी करते रहे बेशर्मी; VIDEO वायरल
Updated 09:22 IST, June 18th 2024