पब्लिश्ड 13:59 IST, January 18th 2025
BREAKING: कंधे पर बैग और ब्लू कलर की शर्ट में पहुंचा दुकान... सैफ के हमलावर का नया CCTV फुटेज आया सामने, मिले कई क्लू!
सैफ अली खान पर अटैक मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें संदिग्ध हमलावर एक दुकान में हेडफोन खरीदता दिखाई दिया है।
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस लगातार आरोपी को ढूंढने के लिए अपना दायरा बढ़ा रही है। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए 20 टीमें भी गठित है। इसके अलावा कथिततौर पर 50 लोग पुलिस की रडार पर भी हैं जिनसे पूछताछ की गई है। इस मामले में जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया CCTV टीवी फुटेज सामने आया है जिसमें संदिग्ध हमलावर एक दुकान में हेडफोन खरीदता दिखाई दिया है।
सामने आए CCTV फुटेज में तथाकथित आरोपी एक मोबाइल शॉप पर है जिसमें वो हेडफोन खरीदता दिखता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ये फुटेज दादर स्थित एक मोबाइल शॉप का है।
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
इस फुटेज के बारे में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एक्टर पर हमला करने के बाद संदिग्ध ने दादर स्थित एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था। दरअसल, पुलिस शुक्रवार को इस दुकान पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था।
करीना कपूर ने बयान में क्या कहा?
सैफ पर अटैक मामले में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह हमले के समय बेहद ज्यादा घबरा गई थीं। ऐसे में सैफ के बीच बचाव के चलते हमलावर जेह तक नहीं पहुंच पाया। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आरोपी ने कोई चोरी नहीं की थी लेकिन उसका रवैया काफी आक्रामक था।
अब कैसी है सैफ अली खान की हालत?
सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को डॉक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्टर के स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी दी। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है। उनकी हालत में आए सुधार को देखते हुए उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है।
बता दें कि सैफ के रीढ़ की हड्डी से करीब 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर ये टुकड़ा एक मिलीमीटर भी अंदर घुस जाता तो सैफ अली खान के जान को खतरा हो सकता था।
हमलावर ने की थी सैफ के घर की रेकी
मामले में पुलिस का कहना है कि हमला करने से पहले आरोपी ने सैफ अली खान के घर की रेकी की थी। यही वजह है कि हमलावर एक्टर के घर के आउटलेट से वाकिफ था। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं, जिसमें हमलावर लकड़ी की छड़ी और हेक्सा ब्लेड लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा भी नजर आ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 15 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में एंट्री की। इसके बाद उसने एक्टर पर चाकू से हमला किया। इस अटैक में सैफ अली खान बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया, क्योंकि देर रात घर में ड्राइवर नहीं था। ऑटोवाले ने बताया कि सैफ अपने बेटे तैमूर और एक मेड के साथ अस्पताल गए थे। उसने बताया कि सैफ कुर्ता पहने हुए थे जो खून से सना हुआ था।
अपडेटेड 14:17 IST, January 18th 2025