sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:44 IST, April 18th 2024

BREAKING: शिल्पा शेट्टी-कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुणे-जुहू वाला बंगला ED ने किया सीज

ED Attaches Raj Kundra Properties: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Shilpa Shetty-Raj Kundra
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा | Image: instagram

ED Attaches Raj Kundra Properties: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। इनमें जुहू स्थित एक रेसिडेंशियल फ्लैट भी शामिल है जो वर्तमान में शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। साथ ही पुणे में स्थित एक रेसिडेंशियल फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर इक्विटी शेयर भी शामिल हैं। 

राज कुंद्रा के खिलाफ ये एक्शन प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट यानि PMLA 2002 के तहत लिया गया है। ये पूरा मामला एक पोंजी स्कैम से जुड़ा हुआ है जिसमें कथित तौर पर बिटकॉइन का यूज किया गया था।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की संपत्ति सीज

ED ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि “ED मुंबई ने PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ ​​राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। अटैच की गई संपत्तियों में जुहू में स्थित रेसिडेंशियल फ्लैट है जो वर्तमान में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पर है, पुणे स्थित रेसिडेंशियल बंगला और राज कुंद्रा के नाम पर इक्विटी शेयर शामिल हैं”।

ED, Mumbai has provisionally attached immovable and movable properties worth Rs. 97.79 Crore belonging to Ripu Sudan Kundra aka Raj Kundra under the provisions of PMLA, 2002. The attached properties include Residential flat situated in Juhu presently in the name of Smt. Shilpa…

— ED (@dir_ed) April 18, 2024

क्या है पूरा मामला?

ED ने गुरुवार को बताया कि “उसने सिंगापुर स्थित फर्म वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड (Variable Tech Private Limited) द्वारा कथित तौर पर किए गए 6,600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन-आधारित पोंजी घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामने की जांच में व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ ये एक्शन लिया है। एजेंसी का आरोप है कि कंपनी ने हाई रिटर्न का वादा करके देशभर से भोले-भाले निवेशकों से 80,000 बिटकॉइन इकट्ठा किए थे और विदेश में संपत्ति खरीदने के लिए नौ कंपनियों के जरिए 6,606 करोड़ रुपये के फंड को डायवर्ट किया”।

एजेंसी ने खुलासा किया है कि “राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए मास्टरमाइंड और घोटाले के प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे। कुंद्रा के पास अभी भी ये 285 बिटकॉइन मौजूद हैं जिनकी कीमत वर्तमान में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है”।

ये भी पढ़ेंः VIRAL: मॉम शादी कब करोगी… बेटे अरहान ने पूछा सवाल तो कुछ यूं था मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन

अपडेटेड 13:00 IST, April 18th 2024