Published 12:02 IST, September 16th 2024
एक-दूजे के हुए अदिति-सिद्धार्थ, 400 साल पुराने मंदिर में रचाई शादी... सामने आई पहली तस्वीर
लंबे समय तक डेटिंग के बाद अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक मंदिर में शादी रचाई। कपल ने शादी की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं।
Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding: बॉलीवुड कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। तेलंगाना के 400 साल पुराने एक मंदिर में अदिति और सिद्धार्थ एक-दूजे के हुए। दोनों ने अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कर दी।
अदिति और सिद्धार्थ लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे। फैंस काफी समय से इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। मार्च में दोनों ने सगाई की थीं। अब आखिरकार अदिति-सिद्धार्थ से शादी रचाकर फैंस की इस इच्छा को पूरा कर दिया। कपल ने गुपचुप तरीके से तेलंगाना के 400 साल पुराने एक मंदिर में ट्रेडशिनल रीति-रिवाजों से शादी रचाई।
कपल ने शेयर की तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अदिति और सिद्धार्थ ने अपनी शादी की कुछ झलकियां शेयर कीं। इन तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहा हैं। दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अदिति ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा, "तुम मेरे सूरज हो, मैं तुम्हारा चांद और मेरे सभी सितारे... अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना... हंसी के लिए, कभी बड़े न होने के लिए... अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए... मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।"
अदिति-सिद्धार्थ का सिंपल वेडिंग लुक
तस्वीरों में दुल्हा-दुल्हन बने अदिति और सिद्धार्थ का वेडिंग लुक बेहद ही सिंपल नजर आ रहा है। गोल्डन कलर की साड़ी में बालों में गजरा लगाए अदिति बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं। वहीं सिद्धार्थ भी व्हाइट कलर के कुर्ते और धोती में काफी अच्छे लग रहे हैं। फोटोज से पता चल रहा है कि दोनों ने अपने परिवारवालों और खास दोस्तों की मौजूदगी में ही सात जन्मों के बंधन में बंधे।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी कपल को बधाई
अदिति-सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इसके साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लग गया। फैंस के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कपल को नई जर्नी की शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। सोनाक्षी सिन्हा, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, अथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी।
अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ये दूसरी शादी है। सत्यदीप मिश्रा संग एक्ट्रेस की पहली शादी 4 साल ही टिक पाई थीं। वहीं सिद्धार्थ का भी पहली पत्नी संग रिश्ता लंबा नहीं चल सका। अब दोनों ने एक-दूसरे में अपना हमसफर बना लिया।
Updated 13:55 IST, September 16th 2024