sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:34 IST, January 6th 2025

घर में गूंजेगी किलकारियां, फिर हाथापाई...सोनाक्षी और जहीर का हो जाएगा तलाक? ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुन कपल को लगेगा करंट!

Bollywood Astrologer Prediction: बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर एक बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर ने बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
घर में गूंजेगी किलकारियां, फिर हाथापाई...सोनाक्षी और जहीर का हो जाएगा तलाक? ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुन कपल को लगेगा करंट!
undefined | Image: undefined

Bollywood Astrologer Prediction: बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal) इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय करने में बिजी हैं। कपल की शादी को छह महीने हो चुके हैं और तबसे ही मिनी हनीमून पर जा रहा है। इस बीच, एक बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर ने उनके तलाक की भविष्यवाणी करके सबको हैरान कर दिया है। 

ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह हाल ही में जय गंगान के ‘द आवारा मुसाफिर’ पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने मशहूर बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का जल्द होगा तलाक?

सुशील कुमार सिंह का ये बयान अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने केवल ये नहीं बताया कि कपल तलाक ले सकता है, बल्कि उनका सेपरेशन कब और कैसे होगा, इसे लेकर भी कई डिटेल्स दी हैं। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनका रिश्ता काफी हिंसा के बाद टूटने वाला है।

ज्योतिषी के मुताबिक, "सोनाक्षी सिन्हा का तलाक होगा। बच्चा होने के बाद तलाक होगा और बहुत हिंसा के बाद तलाक होगा। सोनाक्षी सिन्हा का एक बच्चा होगा। बच्चा होने के बाद इन दोनों में बहस होगी, वो हाथपाई, हाथ चलाना, ये होगा फिर तलाक होगा। एक बहुत ही खराब एंड में जाएगी ये शादी।”

पांचवें हनीमून पर निकले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 

जैसे ही ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह का ये बयान सामने आया, लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। किसी ने लिखा- ‘लोग ऐसे कैसे किसी के बारे में भी उल्टा-सीधा कहना शुरू कर देते हैं’। वहीं, दूसरा कमेंट करता है- ‘लोगों ने बोलने की आजादी को कुछ ज्यादा सीरियसली ले लिया है’। तीसरे ट्रोल ने लिखा- ‘बाबाजी किसी का तो भला बोल दिया करो’।

भले ही ज्योतिषी कुछ भी भविष्यवाणी करें, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस समय शादी के बाद की लाइफ को काफी एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने सात सालों की डेटिंग के बाद इस साल 23 जून को शादी रचाई थी। कपल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर मनाकर लौटा है।

ये भी पढे़ंः Pushpa 2 के आगे सब हुए पानी-पानी, 32वें दिन बनाया महा-रिकॉर्ड, बनी 1200 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म

अपडेटेड 18:34 IST, January 6th 2025