sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:50 IST, December 4th 2024

'बिश्नोई को बोलूं क्या...?' सलमान खान की शूटिंग साइट में घुसा शख्स, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी धमकी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जिस जगह शूटिंग कर रहे हैं, वहां अचानक से एक शख्स अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान जब उसे रोका गया तो उसने बिश्नोई गैंग की धमकी दे डाली।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Lawrence Bishnoi and Salman Khan
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान | Image: ANI

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की शूटिंग साइट से बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर जिस जगह पर शूटिंग कर रहे थे, वहां एक शख्स ने अवैध तरीके से घुसने की कोशिश की। व्यक्ति को संदिग्ध पाए जाने पर जब उसे पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि ‘बिश्नोई से बोलूं क्या?’ बता दें, हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इसके बाद एक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

ऐसा बोलने के बाद शख्स को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हालांकि, पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं नजर आ रहा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, दादर वेस्ट में शूटिंग चल रही थी और सलमान खान का कोई फैन शूटिंग देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ धक्कामुक्की की और उनके बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में लड़के ने बिश्नोई का नाम लिया, जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर लड़के को उनके हवाले किया। लड़का, मुंबई का ही रहने वाला है। पुलिस ने शख्स का बैकग्राउंड भी चेक किया। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

सलमान खान को फिर जान से मारने की मिली धमकी

बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान को इससे पहले 7 नवंबर, गुरुवार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार की देर रात मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा गया। धमकी देने वाले ने खुद को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। जानकारी के मुताबिक नई धमकी एक गाने को लेकर दी गई है।

इस गाने में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल है। धमकी देने वाले ने कहा कि एक महीने के भीतर गीतकार को घातक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उसकी हालत ऐसी हो जाएगी कि वह दोबारा गाने नहीं लिख सकेगा। सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें।

लॉरेंस गैंग की तरफ से क्यों मिल रही सलमान खान को धमकियां?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने साल 1998 में राजस्थान में हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग की थी। आरोप है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान एक रात शूटिंग खत्म होने के बाद जोधपुर में शिकार के लिए निकले थे। आरोप है कि सलमान ने उस रात एक काले हिरण का शिकार किया था। इस काले हिरण को बिश्नोई समाज में बेहद पूजनीय माना जाता है। यही वजह है कि जैसे ही काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान का नाम सामने आया तो बिश्नोई समाज ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल में गरजा योगी का बुलडोजर तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- सरकार सत्ता में...

अपडेटेड 00:03 IST, December 5th 2024