sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:17 IST, January 16th 2025

BIG BREAKING: देर रात घर में घुसे चोर से भिड़ गए सैफ अली खान, घुसपैठिए ने चाकू से किये कई वार, डॉक्टर ने बताई अब कैसी हालत

देर रात सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में घुसे चोर ने एक्टर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Baazaar (2018) starring Saif Ali Khan is based on the world of stock trading.
देर रात घर में घुसे चोर से भिड़ गए सैफ अली खान, घुसपैठिए ने चाकू से किये कई वार, डॉक्टर ने बताई अब कैसी हालत | Image: Baazaar (2018) starring Saif Ali Khan

Intruder Stabs 6 time on Bollywood Actor Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा वाले घर पर देर रात को एक चोर ने घुसपैठ की कोशिश की इस दौरान उसकी सैफ अली खान से भिड़ंत हो गई। चोर ने सैफ अली खान पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए। हमला करने के बाद सैफ अली खान के घर से चोर फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि जब तक वो घटना स्थल तक पहुंचते तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था।   स्थित अपने घर में घुसपैठिए द्वारा चाकू से किए गए हमले में घायल हो गए, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मुंबई पुलिस को जैसे ही घटना के बारे में जानकारी मिली वो तुरंत सैफ अली खान के घर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया। सबसे पहले हमले में घायल हुए बॉलीवुड अभिनेता को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिर पुलिस ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात लगभग 2.30 के बाद ये घटना हुई थी। जब चोर ने सैफ अली खान के घर में घुसने की कोशिश की तो उन्होंने उसे रोका इस दौरान हुई हाथा-पाई में चोर ने एक्टर पर चाकुओं से हमला बोल दिया।


पहले नौकरानी से चोर ने किया झगड़ा फिर किया सैफ पर हमला

ये घटना गुरुवार (16 जनवरी) देर रात की है जब चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसे शख्स ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस शख्स ने पहले घर की नौकरानी से बहस की उसके बाद उसने सैफ पर हमला कर दिया था। पुलिस ने आगे बताया कि घटना के समय अभिनेता के कुछ पारिवारिक सदस्य घर में मौजूद थे। चोर के हमले में घायल होने के बाद सैफ को इलाज के लिए बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।


डॉक्टरों ने बताई सैफ को कितनी गंभीर चोट

हमले की खबर मिलते ही सैफ के प्रशंसकों में ये कौतुहौल मच गया कि अब उनकी हालत कैसी है? मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बांद्रा के लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को घायल अवस्था में इलाज के लिए गुरुवार की सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि सैफ पर छ बार धारदार हथियार से हमले किए गए हैं। उन्हें 2 जगह गंभीर चोटें आईं हैं। एक चोट सैफ अली खान की रीढ़ के पास लगी है जिसका ऑपरेशन किया जा रहा है। इस सर्जरी के बाद पता चलेगा कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है। हालांकि सैफ को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।

यह भी पढ़ेंः BIG BREAKING: सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

अपडेटेड 09:17 IST, January 16th 2025