Published 10:47 IST, September 26th 2024
Bhool Bhulaiyaa 3: कब खुलेगा भूतिया दरवाजा?रूह बाबा ने किया खुलासा...कार्तिक आर्यन ने दिखाया पोस्टर
फैंस को लंबे समय से ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट का इंतजार था, जिस पर अब बड़ा अपडेट आया है। कार्तिक आर्यन ने खुद बताया है कि भूतिया दरवाजा कब खुलने वाला है।
Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी हॉरर कॉमेडी के तड़के से भरी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ लेकर आ रहे हैं। फैंस को लंबे समय से ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट का इंतजार था, जिस पर अब बड़ा अपडेट आया है। जी हां, एक्टर ने खुद बताया है कि भूतिया दरवाजा कब खुलने वाला है।
कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के लिए दिवाली की तारीख बुक कर ली है। एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दरवाजा खुलेगा… इस दिवाली, भूल भुलैया 3'
विद्या बालन की होगी वापसी
‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। फिल्म में रूह बाबा का किरदार निभाने वाले कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन नजर आएंगी। इस में एक बार फिर विद्या बालन ओजी मंजुलिका के रूप में एंटरटेन करती दिखेंगी। इंस्टा पर शेयर किए गए पोस्टर में एक बड़ा सा दरवाजा नजर आ रहा है, जिसमें बड़ा सा ताला भी लगा हुआ है। इस बंद दरवाजे ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। पोस्टर देख लग रहा है मंजुलिका की आत्मा महल के इसी कमरे में बंद होगी।
तृप्ति डिमरी संग दिखेगी कार्तिक की केमिस्ट्री
‘भूल भुलैया 3’ हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘भूल भुलैया’ का अगला पार्ट है। ‘भूल भुलैया’ में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने दमदार एक्टिंग की थी, जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है। ये फिल्म मलयालम सुपरस्टार फहाद फाजिल के पिता फाजिल की निर्देशित मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथजू’ का हिंदी रीमेक है। ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक ने अक्षय कुमार की जगह लेते हुए रूह बाबा की भूमिका निभाई। इस में कार्तिक ने कियारा आडवाणी के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और सुपरहिट साबित हुई थी। अब इसके तीसरे पार्ट में कार्तिक संग 'एनिमल' फेम स्टार तृप्ति डिमरी दिखेंगी। फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित के होने की भी चर्चा है।
‘सिंघम अगेन’ से टकराएगी ‘भूल भुलैया 3’
बता दें कि कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त ‘सिंघम अगेन’ से बॉक्स-ऑफिस पर टकराने वाली है। टी-सीरीज फिल्म और सिने1 स्टूडियो की निर्मित 'भूल भुलैया' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: जब दो चिंपांजी ने कार को दिया 'स्पा', एक ने डाला पानी तो दूसरे ने चमकाया शीशा; VIDEO VIRAL
Updated 10:47 IST, September 26th 2024