sb.scorecardresearch

Published 12:34 IST, August 8th 2024

जैसी सास वैसी बहू… जया से पहले ऐश्वर्या भी जता चुकी हैं बच्चन नाम से बुलाए जाने पर आपत्ति! VIDEO

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस का कहना है कि वो उनकी सास जया बच्चन जैसी ही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Jaya Bachchan with Aishwarya Rai Bachchan
ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जया बच्चन | Image: instagram

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बीते दिनों राज्यसभा में ‘जया अमिताभ बच्चन’ बुलाए जाने पर आपत्ति जताई थी। और अब उनकी बहू और मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो फिर से सुर्खियों में आ गया है जिसमें वह भी कुछ इसी तरह की आपत्ति जताती देखी जा सकती हैं। 

ऐश्वर्या राय ने 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की थी। हालांकि, इन दिनों खबरें तेज हैं कि कपल शादी के 16 साल बाद तलाक ले रहा है। भले ही परिवार की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन सामने ना आया हो लेकिन जोधा अकबर स्टार का एक वीडियो जरूर लाइमलाइट बटोर रहा है जिसमें वह अपने पति के नाम से पुकारे जाने पर कड़ा रिएक्शन दे रही हैं।

जब 'बच्चन' कहलाने पर ऐश्वर्या राय ने दिया ऐसा रिएक्शन

ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस थ्रोबैक इंटरव्यू में, होस्ट को एक्ट्रेस को 'ऐश्वर्या राय बच्चन' कहकर संबोधित करते हुए सुना जा सकता है। इसके जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं- ‘ओहो… ये टाइटल… माय गॉड’। फिर वो होस्ट से कहती हैं कि उन्हें उनके पहले नाम से ही बुलाया जाए। 

हालांकि, जब होस्ट उन्हें बताती हैं कि उनका ऑफिशियल सरनेम अब 'राय बच्चन' हो चुका है तो ऐश्वर्या ने कहा, “ऐश्वर्या राय ही हमेशा प्रोफेशनली यूज किया गया है, जिन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की। तो, जाहिर है, ऐश्वर्या बच्चन। आप जो चाहें बना लें”।

जया बच्चन को देख फैंस को आई ऐश्वर्या राय की याद

जबसे राज्यसभा में जया बच्चन से जुड़ा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तबसे फैंस कमेंट कर रहे हैं कि कैसे सालों पहले उनकी बहू ने भी ऐसा ही कुछ रिएक्शन दिया था। फैंस का कहना है कि जैसी सास, वैसी बहू। आपको बता दें कि जब जया बच्चन ने 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर आपत्ति जताई थी तो कई लोगों ने उनकी ये कहते हुए सराहना की थी कि उनकी भी अपनी एक पहचान है। 

दरअसल, जया ने संसद में कहा था- "सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी हो जाता।" तब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बताया कि उनका नाम आधिकारिक तौर पर जैसा रजिस्टर किया गया है, उन्होंने वैसे ही बोला है।

ये भी पढ़ेंः जब चड्डी बनियान में एयरपोर्ट चले गए थे अरशद वारसी, जया ने देखा तो तुरंत टीम को भेजा मैसेज और…

Updated 12:34 IST, August 8th 2024