sb.scorecardresearch

Published 11:36 IST, December 23rd 2024

एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ की लड़ाई में कूदे बादशाह, किसे कहा- अगर दूर तक जाना है...

Badshah: एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई तनातनी में अब रैपर बादशाह भी कूद पड़े हैं। उन्होंने दोनों सिंगर्स से एकजुट रहने की अपील की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Badshah on AP Dhillon Vs Diljit Dosanjh
एपी ढिल्लों Vs दिलजीत दोसांझ पर बादशाह | Image: instagram

Badshah: एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ (AP Dhillon Vs Diljit Dosanjh) के बीच हुई तनातनी में अब रैपर बादशाह भी कूद पड़े हैं। बता दें कि ये मामला तब शुरू हुआ था जब दिलजीत ने ढिल्लों के ब्राउनप्रिंट इंडिया टूर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। बाद में दिल नू फेम सिंगर ने आरोप लगा दिया कि दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है।

एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई लड़ाई सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। दोनों सिंगर्स के फैंस भी अब आमने-सामने आ गए हैं और एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। इस बीच, बादशाह ने दोनों कलाकारों को एक सलाह दी है।

एपी ढिल्लों Vs दिलजीत दोसांझ पर बोले बादशाह

बादशाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिना किसी का नाम लिए लिखा है- “प्लीज वो गलतियां ना करें जो हमने की हैं। सब लेने के लिए दुनिया हमारी है। जैसा कि वे कहते हैं, 'अगर आप तेजी से जाना चाहते हैं, तो अकेले जाएं, लेकिन यदि आप दूर तक जाना चाहते हैं, तो एक साथ जाएं।' एकजुट होकर हम खड़े हैं”।

एपी ढिल्लों Vs दिलजीत दोसांझ कंट्रोवर्सी क्या है?

जब दिलजीत ने एपी को टूर के लिए बधाई दी तो ढिल्लों ने इसे ‘दिखावा’ बता दिया और कहा कि असल में चमकीला स्टार ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। 

एपी ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में कहा, “मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई (दिलजीत दोसांझ)। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें और फिर मुझसे बात करें। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि क्या मार्केटिंग हो रही है लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करें। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने कभी मुझे किसी विवाद में देखा है?”

फिर लवर सिंगर ने इस दावे पर करारा जवाब देते हुए इंस्टा स्टोरी का सहारा लिया। उन्होंने ढिल्लों के इंस्टाग्राम पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनके पोस्ट दिख रहे थे और लिखा- “मैंने आपको कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरे पंगे सरकार के साथ हो सकते हैं, कलाकार के साथ नहीं”।

ये भी पढ़ेंः सरकार से मेरे पंगे हो सकते... AP Dhillon ने लगाया दिलजीत पर बड़ा आरोप, तो बदले में यूं मिला जवाब

Updated 11:36 IST, December 23rd 2024