पब्लिश्ड 08:25 IST, July 20th 2024
Bad Newz Day 1 BO: आते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
Bad Newz Day 1 BO: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया और कई फिल्मों को पछाड़ दिया।
Bad Newz Day 1 Box Office Collection: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है। ट्रेलर और फिल्म के गानों ने दर्शकों के बीच अच्छा खासा हाइप क्रिएट कर लिया था। यही कारण है कि पहले दिन ‘बैड न्यूज’ देखने के लिए थिएटर भर गए थे जो फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी देखने को मिल रहा है।
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि ये बैड न्यूज नहीं, बल्कि फिल्म की पूरी टीम के लिए गुड न्यूज है।
फिल्म ‘बैड न्यूज’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग
‘बैड न्यूज’ 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘गुड न्यूज’ का सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया था और फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया था। अब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर ‘बैड न्यूज’ आ गई है जिसे देखने के लिए फैंस लंबे समय से बेताब थे।
Sacnilk ने फिल्म ‘बैड न्यूज’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जो देखने में काफी शानदार हैं। फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। उसने विक्की की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की ओपनिंग को भी पछाड़ दिया है जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे।
कई फिल्मों को पछाड़ा
कॉमेडी-ड्रामा ‘बैड न्यूज’ ने 2024 में सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों से भी बेहतर शुरुआत की है, जिसमें ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘आर्टिकल 370’, ‘मैदान’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और 'सरफिरा' जैसी बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं।
‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के अलावा नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा और फैसल राशिद ने भी अहम किरदार निभाया है। कथित तौर पर फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार इसके प्रोडक्शन हाउस अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा हासिल कर लिए गए हैं।
अपडेटेड 08:25 IST, July 20th 2024