Published 08:00 IST, December 26th 2024
Baby John: पहले ही दिन पुष्पराज के आगे झुक गई 'बेबी जॉन'! क्रिसमस का कितना फायदा उठा पाए Varun Dhawan?
Baby John Day 1 Box Office Collection: वरुण धवन की मास मसाला एंटरटेनर 'बेबी जॉन' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है जो ठीकठाक है।
Baby John Day 1 Box Office Collection: वरुण धवन की मास मसाला एंटरटेनर ‘बेबी जॉन’ आखिरकार 25 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। विजय की फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक ‘बेबी जॉन’ को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं। अब इसके पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो कुछ ज्यादा खास नहीं है।
कलीस के निर्देशन में बनी ‘बेबी जॉन’ में कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म में वरुण के किरदार को भले ही पसंद किया जा रहा हो लेकिन इसकी कहानी एक्शन एंटरटेनर में जान फूंकने में नाकामयाब रही। अब जानते हैं कि एटली की ‘बेबी जॉन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कैसी ओपनिंग की है।
वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ ने कैसी की ओपनिंग?
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन भारत में 12.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वरुण की फिल्म क्रिसमस जैसे बड़े हॉलीडे पर रिलीज हुई थी लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाई। सलमान खान का कैमियो भी फिल्म के लिए कुछ खास कमाल करता दिखाई नहीं दे रहा है।
‘पुष्पा 2’ के आगे नहीं चला ‘बेबी जॉन’ का जादू?
‘पुष्पा 2’ को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी भी इसकी कमाई है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 21वें दिन अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने करीब 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसका मतलब है कि ‘पुष्पा 2’ ने 21वें दिन भी ‘बेबी जॉन’ की ओपनिंग से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
वरुण धवन की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग
‘बेबी जॉन’ अपने 12.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ वरुण धवन के करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है। यहां देखें उनकी टॉप 5 फिल्में-
कलंक - 21.60 करोड़
जुड़वा 2- 16.10 करोड़
एबीसीडी 2- 14.30 करोड़
बेबी जॉन- 12.50 करोड़
बद्रीनाथ की दुल्हनिया - 12.25 करोड़
Updated 08:00 IST, December 26th 2024