पब्लिश्ड 20:52 IST, November 14th 2024
जब जन्म लेते ही मर गया बेटा, मशहूर सिंगर ने शव के साथ किया कुछ ऐसा...., बोले- आज भी पत्नी नाराज है
B Praak: पंजाबी सिंगर बी प्राक की जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया था जब उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी को खो दिया था और उनकी पत्नी मीरा उनसे आज भी नाराज है।
B Praak: पंजाबी सिंगर बी प्राक को कौन नहीं जानता। उन्हें ‘तेरी मिट्टी’, ‘मन भरिया’, ‘किस मोड़ ते’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जाना जाता है। उनकी भगवान कृष्ण और राधा रानी में गहरी आस्था है। हालांकि, उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया था जब उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी को खो दिया था और उनकी पत्नी मीरा उनसे आज भी नाराज है।
बी प्राक ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने करियर और अध्यात्म की ओर बढ़ने के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि 2021 में उन्होंने अपने चाचा को खो दिया था और उसी साल उनके पिता का निधन हो गया। फिर उन्हें गहरा सदमा तब लगा जब उन्होंने डिलीवरी के तुरंत बाद अपने बेटे को खो दिया।
बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाए बी प्राक
बी प्राक के लिए 2021 और 2022 काफी चुनौती भरे रहे। सबसे मुश्किल दौर था जब उन्होंने अपने नवजात बच्चे को खो दिया। उनके मुताबिक, “मुझे ये समझ नहीं आता था कि मैं मीरा को समझाऊं कैसे। मेरे को डॉक्टर ने कहा कि देखो ऐसा है क्या करें। मैं उसको बोलता रहा कि वह NICU में है क्योंकि अगर हम बोल देते तो वो नहीं झेल पाती”।
ये दर्दनाक किस्सा सुनाते हुए बी प्राक अपनी भावनाएं काबू नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें जिंदगी में कभी कुछ भारी लगा है तो वो है अपने मृत बच्चे का शव उठाना। सिंगर ने कहा कि उन्होंने इससे भारी चीज अपनी जिंदगी में कभी नहीं उठाई।
बी प्राक से आज भी क्यों नाराज हैं पत्नी मीरा?
उनके मुताबिक, “इतना भार था उस बच्चे का। मैं अपनी मम्मी को बोल रहा हूं कि हम क्या कर रहे हैं, मैंने तो इतना भार उठाया ही नहीं। और मैं अस्पताल वापस आ गया और मीरा नीचे कमरे में आ गई थी। तो वो देखते ही बोली कि ‘दफना आए ना तुम। मुझे तो दिखा देते’। वो बहुत बुरा समय था। हम जिंदगी में सब खो चुके थे। इतने नेगेटिव हो गए। आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है”।
बता दें कि बी प्राक ने 4 अप्रैल 2019 को मीरा से शादी रचाई थी। साल 2020 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। फिर 2022 में कपल ने दोबारा गुड न्यूज दी लेकिन तब किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अपने दूसरे बच्चे को खोने का घाव उनके दिलों पर इतना गहरा है जो कभी नहीं भर पाएगा।
अपडेटेड 20:52 IST, November 14th 2024