sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:59 IST, July 17th 2024

कश्मीर में अविनाश तिवारी ने बिताई छुट्टियां, एक्टर को याद आए ‘लैला मजनू’ वाले दिन

Avinash Tiwary: एक्टर अविनाश तिवारी को हाल ही में कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में देखा गया। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकाल वो हाल ही में कश्मीर पहुंचे और उस अनुभव को जादुई बताया।

Follow: Google News Icon
  • share
Avinash Tiwary
अविनाश तिवारी | Image: Instagram

Avinash Tiwary: एक्टर अविनाश तिवारी को हाल ही में कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में देखा गया। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकाल वो हाल ही में कश्मीर पहुंचे और उस अनुभव को जादुई बताया।

इस दौरा इसलिए भी खास था क्योंकि कश्मीर में ही उन्होंने सितंबर 2018 में आई फिल्म 'लैला मजनू' की शूटिंग की थी।

एक्टर ने श्रीनगर, तोसा मैदान के सुंदर हिल स्टेशन और कुलगाम में चेरनबल जैसी जगहों की सैर की।

उन्होंने आईएएनएस को बताया कि वे एक 'क्रेजी ऑफ-रोडिंग' सेशन के लिए भी गए, जो बहुत मजेदार रहा।

उन्होंने कहा, ''कश्मीर का मेरा हालिया ट्रिप वाकई जादुई भरा रहा। कश्मीर हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा, क्योंकि मैंने फिल्म 'लैला मजनू' के दौरान यहां अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत यादें संजोई।''

'लैला मजनू' एक्टर के करियर की तीसरी फिल्म हैं। इसमें 'एनिमल' स्टार तृ्प्ति डिमरी भी हैं। यह फिल्म लैला और मजनू की कहानी पर आधारित है। इसका निर्देशन लेखक इम्तियाज अली के भाई साजिद अली ने किया है।

अविनाश ने कहा कि जब भी उन्हें अपनी लाइफ में शांति चाहिए होती है, तो वह कश्मीर जाते हैं।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, "जब मेरे फैंस मेरे पास आते हैं और अपना प्यार जाहिर करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है, जो कश्मीर में मेरे समय को और भी खास बना देता है। जब भी मुझे शांति चाहिए होती है, मैं कश्मीर चला जाता हूं, उस जगह में कुछ जादुई बात है।"

उन्होंने कहा, "मेरे फैंस ने मेरे फेवरेट कैफे में स्वागत करने की सभी व्यवस्था की, जो ट्रिप की सबसे अच्छी बात थी। उनसे मिलना मेरे लिए हमेशा खास होता है। मेरा दिल भर आता है।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अविनाश 'सिकंदर का मुकद्दर' के लिए नीरज पांडे के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। दोनों ने पहले 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में साथ काम किया था।

अविनाश तिवारी के बारे में बात करें तो उनका जन्म बिहार के गोपालगंज में हुआ, लेकिन परवरिश मुंबई में हुई। एक्टर बनने की चाह में उन्होंने दिल्ली में एक्टिंग कोर्स में दाखिला लिया और फिर न्यूयॉर्क जाकर एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। काफी संघर्ष के बाद उन्हें डीडी नेशनल के दो शोज मिले।

साल 2012 में उन्हें एक शो 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला।

ये भी पढे़ंः The Heist Movie Review: 'द हाइस्ट' में नाद शाम की दमदार एक्टिंग जीत लेगी आपका दिल

अपडेटेड 14:59 IST, July 17th 2024