पब्लिश्ड 07:02 IST, January 23rd 2025
ये हमारे बीच की बात है…. जब सैफ ने जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की ये रिक्वेस्ट, दिया कितने पैसों का इनाम?
Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने 21 जनवरी को ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की और अपना किराया चुका दिया है। राणा ही हमले वाली रात उन्हें अस्पताल लेकर गए थे।
Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 21 जनवरी को ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (Bhajan Singh Rana) से मुलाकात की जिन्होंने जख्मी एक्टर को हमले वाली रात लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। उस समय राणा ने किराया लेने से मना कर दिया था। अब सैफ ने इलाज के बाद आखिरकार ड्राइवर को पैसे चुका दिए हैं।
सैफ अली खान के साथ साथ उनकी मां और सीनियर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) भी भजन सिंह राणा से मिली थीं और अपने बेटे की जान बचाने के लिए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर को कितने पैसे दिए?
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को हमला हो गया था। ये हमला उनके ही बांद्रा स्थित घर में हुआ। चाकू से किए हमले में सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिसके बाद उन्हें आधी रात को ही अस्पताल ले जाया गया। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब भजन सिंह राणा के साथ उनकी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सैफ उनके कंधे पर हाथ रखते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं।
भजन ने PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि सैफ अली खान ने न केवल समय पर मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें पैसे भी दिए हैं। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि बॉलीवुड के नवाब ने उन्हें कितने पैसे दिए। खबरों की माने तो, राणा को एक्टर के परिवार की ओर से 50 हजार रुपये मिले हैं।
ड्राइवर के मुताबिक, "मैंने उनसे (सैफ) से वादा किया है और मैं उस पर कायम रहूंगा। लोगों को इसके बारे में अटकलें लगाने दें। लोगों को सोचने दो कि उन्होंने मुझे 50 हजार दिए हैं या एक लाख रुपये लेकिन मैं रकम का खुलासा नहीं करना चाहूंगा। ये मेरे और उनके बीच की बात है और उन्होंने मुझे ये रिवील ना करने के लिए रिक्वेस्ट की है”।
सैफ और ऑटो ड्राइवर के बीच पांच मिनट तक मुलाकात
IANS की माने तो, टशन स्टार ने ना केवल राणा का आभार जताया, बल्कि उन्हें दूसरों की मदद करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। सैफ ने राणा को गले से लगाते हुए इस नेक काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। एक्टर ने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें किसी भी चीज की जरूरत होगी तो एक्टर हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। सामने आई जानकारी की माने तो, सैफ ने करीब पांच मिनट तक राणा से बात की जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
अपडेटेड 07:07 IST, January 23rd 2025