पब्लिश्ड 20:27 IST, October 14th 2024
Atul Parchure Death: मशहूर एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
Atul Parchure Death: मराठी से हिंदी इंडस्ट्री तक में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया।
Atul Parchure Passes Away: हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अनूठे किरदार से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने वाले कॉमेडी एक्टर अतुल परचुरे (Atul Parchure Death) का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर (Cancer) की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने 14 अक्टूबर 2024, सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।
दिग्गज मराठी अभिनेता अतुल परचुरे (Atul Parchure) कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। उन्हें सलाम-ए-इश्क, पार्टनर, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, खट्टा मीठा और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी कई फिल्मों में बतौर कॉमेडियन देखा गया है। रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता पिछले एक साल से कैंसर (Atul Parchure Cancer) की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आखिरकार 14 अक्टूबर को उनका निधन (Atul Parchure Death) हो गया जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Atul Parchure को कब पता चला उन्हें कैंसर है?
अतुल परचुरे ने पिछले साल एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कैसे और कब पता चला की वह कैंसर की चपेट में आ गए हैं। एक्टर ने बताया था कि, 'मेरी शादी को 25 साल पूरे हो गए थे। जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए तो मैं ठीक था। लेकिन कुछ दिनों के बाद, मैं कुछ भी खा नहीं पा रहा था। मुझे मिचली आ रही थी और मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ है। बाद में मेरे भाई ने मुझे कुछ दवा दी लेकिन उनसे कोई फायदा नहीं हुआ।'
'मैं ठीक हो जाऊंगा या...'
एक्टर आगे बताते हुए कहा कि, 'कई डॉक्टरों से मिलने के बाद मुझे अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा गया। जब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाया तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा और मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसरयुक्त है। मैंने उनसे पूछा कि मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं और उन्होंने कहा, 'हां, तुम ठीक हो जाओगे।'
क्या गलत इलाज से हुई अतुल परचुरे की मौत?
इंटरव्यू (Interview) के दौरान एक्टर ने अपने इलाज के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि, उस समय उनका गलत इलाज किया गया, जिसके बाद उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स (Atul Parchure Health Problem) का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि, 'इलाज के बाद मेरी पहली प्रक्रिया ही गलत हो गई। मेरा लीवर डैमेज हो गया और मुझे समस्याएं होने लगीं। गलत इलाज ने हालत खराब कर दी।'
अतुल परचुरे (Atul Parchure ) ने बताया कि, 'मैं चल भी नहीं पा रहा था। मैं बात करते समय लड़खड़ाने लगता था। ऐसे में डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक इंतजार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर वे सर्जरी करेंगे तो मुझे सालों तक पीलिया हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा या मैं बच नहीं पाऊंगा। बाद में, मैंने डॉक्टर बदले और सही दवा और कीमोथेरेपी ली।'
इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
वहीं 14 अक्टूबर 2024, सोमवार को अतुल परचुरे की अचानक मौत की खबर से मराठी और हिंदी इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी। हर कोई एक्टर की यूं अचानक मौत की खबर सुन सुन्न पड़ गया और हर कोई एक्टर को नम आंखों से श्रंद्धाजलि दे रहा है।
यह भी पढ़ें… 'तुम्हारी कमर पर...' जब Mallika Sehrawat से डायरेक्टर ने कर दी थी ये डिमांड, एक्ट्रेस ने खोले कई राज
अपडेटेड 21:05 IST, October 14th 2024