sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:02 IST, July 12th 2024

मेरे यार की शादी है! अनंत-राधिका की शादी में ऐसे आउटफिट पहन पहुंचे अर्जुन-अनन्या, टिकीं सबकी निगाहें

माधुरी दीक्षित से लेकर रितेश-जेनेलिया, सारा अली खान, जैकी श्रॉफ समेत कई सेलेब्स शादी के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे चुके हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Bollywood Celebs At Anant-Radhika Wedding
अनंत-राधिका के शादी में अर्जुन-अनन्या | Image: Instagram

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जारी है। आज, 12 जुलाई को दोनों मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेने जा रहे हैं। बारात वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं और मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है।

अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में कई देसी-विदेशी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। अंबानी परिवार ने शादी में ड्रेस कोड इंडियन रखा है। इसलिए हर मेहमान भारतीय आउटफिट्स में ही नजर आ रहा है।

हालांकि इस दौरान कुछ सेलेब्स ऐसे रहे, जिनके आउटफिट्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। क्योंकि इन्होंने अपने आउटफिट्स में अनंत की शादी के लिए कुछ स्पेशल लिखवा रखा था।

अर्जुन ने दोस्त अनंत के लिए कुर्ते पर लिखवाया ये...

इनमें से एक रहे अर्जुन कपूर। अपने दोस्त अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए एक्टर अर्जुन कपूर गोल्डन कलर की शेरवानी पहनकर पहुंचे। इस दौरान अनंत के साथ अपनी दोस्ती दिखाते हुए अनंत ने अपनी शेरवानी के पूछे, "मेरे यार की शादी है।"

Anant Brigade का हिस्सा बनीं ये हसीनाएं...

इसी तरह एक्ट्रेस अनन्या पांडे, शनाया कपूर और खुशी कपूर को एक जैसे लहंगों में देखा गया। तीनों ने केवल कलर अलग-अलग चुने हैं। तीनों ही दूल्हे की टीम का हिस्सा बनीं और अपने ब्लाउज पर अनंत ब्रिगेड लिखावाया।

इंडियन आउटफिट में दिखे जॉन सीना

अन्य हस्तियों की बात की जाएं तो माधुरी दीक्षित से लेकर रितेश-जेनेलिया, सारा अली खान, जैकी श्रॉफ समेत कई सेलेब्स शादी के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे चुके हैं। बी टाउन के अलावा कई इंटरनेशनल हस्तियां भी अंबानी परिवार के इस जश्न में शामिल हो रही हैं। इसमें एक नाम स्टार जॉन सीना का भी सामने रहा, जो अनंत अंबानी की शादी में इंडियन आउटफिट में नजर आए।

बता दें कि अनंत-राधिका की शादी का जश्न अभी जारी रहेगा। 14 जुलाई को दोनों का वेडिंग रिसेप्शन भी है।

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: शादी से सामने आई अंबानी परिवार की पहली झलक, दिखा हर किसी का रॉयल लुक; PHOTOS

अपडेटेड 19:02 IST, July 12th 2024