sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:48 IST, November 20th 2024

मतलब दुख में भी, हद है... तलाक के पोस्ट में AR Rahman ने ऐसा क्या लिख दिया? लोगों ने लगा दी क्लास

AR Rahman Trolled: मशहूर कंपोजर एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से सेपरेट होने पर एक पोस्ट किया था जो वायरल हो रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
How and When AR Rahman Met his Ex-Wife Saira Bano for the First Time
एआर रहमान और सायरा बानो | Image: I

AR Rahman Trolled: मशहूर कंपोजर एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से सेपरेट होने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। सबसे पहले सायरा की वकील ने एक बयान के जरिए सेलिब्रिटी कपल के तलाक की घोषणा की। फिर ऑस्कर विनिंग कंपोजर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है जिसे लेकर अब वो ट्रोल हो रहे हैं।

एआर रहमान और सायरा ने 1995 में निकाह किया था और उनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और आमीन। कंपोजर ने अपने पोस्ट में लिखा कि कैसे वो शादी के 30 साल पूरे होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही दोनों अलग हो गए।

एआर रहमान के तलाक के पोस्ट का लोगों ने उड़ाया मजाक

रहमान ने आज अपने एक्स हैंडल पर किए पोस्ट में लिखा- "हमें उम्मीद थी कि हम शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन शायद सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ऊपर वाले का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी इस बिखराव में, हम अर्थ ढूंढ रहे हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों के लिए, आपकी दयालुता और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए थैंक्यू। #arrsairaabreakup"

जहां रहमान अपनी टूटी शादी का दुख जता रहे थे, वहीं फैंस ने उनके पोस्ट में कुछ ऐसा नोटिस कर लिया है जिसके बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, एआर रहमान ने अपने पोस्ट में इमोजी भी लगाई है और साथ में एक हैशटैग का इस्तेमाल किया है जिसने लोगों को कन्फ्यूजन में डाल दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब सैड पोस्ट में भी हैशटैग यूज होने लगे क्या।

एआर रहमान क्यों हो रहे ट्रोल?

एआर रहमान का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। एक ने लिखा- ‘ऐसी सिचुएशन के लिए कौन हैशटैग बनाता है। थलाईवा अपने एडमिन को निकाल दो’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘ChatGPT और हैशटैग, कमाल है’। तीसरे ने कमेंट किया- ‘इतना प्यार था तो ब्रेकअप क्यों’। 

ये भी पढ़ेंः AR Rahman के तलाक के कुछ घंटे बाद उनकी टीम मेंबर भी हुईं अपने पति से अलग, नेटिजंस बोले-क्या हो रहा..

अपडेटेड 19:48 IST, November 20th 2024