sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:39 IST, September 8th 2024

अनन्या पांडे ने शेयर की 'कॉल मी बे' से जुड़ी तस्वीर, बताया एक्ट्रेस ने पहली बार कब खाया था आलू

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने फिल्म 'कॉल मी बे' से जुड़ी एक तस्वीर साझा की। अनन्या ने बताया कि उन्होंने पहली बार अपने जीवन में आलू कब खाया था।

Follow: Google News Icon
  • share
Ananya Pandey
अनन्या पांडे | Image: instagram

Ananya Pandey: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने फिल्म 'कॉल मी बे' से जुड़ी एक तस्वीर साझा की। अनन्या ने बताया कि उन्होंने पहली बार अपने जीवन में आलू कब खाया था। अनन्या ने अपनी भूमिका के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और वड़ा पाव की फोटो भी शेयर की। उन्होंने दिलचस्प जानकारी देते हुए खुलासा किया कि उन्होंने वड़ा पाव खाते हुए सच में आलू भी खाया था। जबकि उनके को-स्टार गुरफतेह सिंह पिरज़ादा ने इसे खाने से मना कर दिया।

'कॉल मी बे' सीरीज में अनन्या ने बेला का किरदार निभाया है। जिसका निक नेम रखा गया है 'बे'। वेब सीरीज रिलीज कर दी गई है। दर्शकों को अनन्या का किरदार पसंद आ रहा है। अनन्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' के 'स्टोरी' सेक्शन में वेब सीरीज को मिल रही प्रतिक्रिया के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। अभिनेत्री ने अपनी सह-कलाकार मुस्कान जाफ़री के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो उनकी सबसे अच्छी दोस्त सायरा की भूमिका निभा रही हैं। साथ में वड़ा पाव की एक तस्वीर भी शेयर की।

सीरीज 'कॉल मी बे' बे की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, इस लड़की की जिंदगी में अमीरी से गरीबी तक काफी उतार-चढ़ाव आते हैं। बाद में उसे एहसास होता है कि उसकी असली ताकत उसके हीरे नहीं, बल्कि उसकी समझदारी और स्टाइल है। आर्थिक तंगी के बावजूद, बे हार मानने को तैयार नहीं होती और मुंबई के न्यूजरूम में अपना रास्ता बनाती है। इस सफर में उसे नए साथी और खुद का बेहतर रूप मिलता है।

आठ भागों वाली इस सीरीज में अनन्या मुख्य भूमिका में हैं, और इसमें वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफ़री, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर जैसे कलाकार शामिल हैं। यह शो धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके कार्यकारी निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं। इस सीरीज का निर्माण इशिता मोइत्रा ने किया है और इसका निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा ने किया है। 

यह भी पढ़ें… कला को राजनीतिक नजरिए से देखते हैं फिल्म निर्माता पा. रंजीत, बताई वजह

अपडेटेड 22:39 IST, September 8th 2024