Published 14:07 IST, November 8th 2024
अनन्या पांडे ने रोहित बल का डिजाइन किया 21 साल पुराना सूट पहन उन्हें दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने एक पारिवारिक कार्यक्रम में रोहित बल का डिजाइन किया 21 साल पुराना सूट पहन उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने एक पारिवारिक कार्यक्रम में रोहित बल का डिजाइन किया 21 साल पुराना सूट पहन उन्हें श्रद्धांजलि दी। बल ने यह सूट अभिनेत्री की मां भावना पांडे के लिए 21 साल पहले डिजाइन किया था।
भारत के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनर में से एक रोहित बल (63) का दो नवंबर को दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बल ने ‘लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई 2024’ के ‘ग्रैंड फिनाले’ में अपना ‘कलेक्शन’ पेश करने के साथ एकबार फिर फैशन की दुनिया में वापसी की थी। हालांकि यह उनका आखिरी शो बन गया। इस शो में पांडे उनकी ‘शोस्टॉपर’ थीं।
पांडे ने अपनी रिश्ते की बहन के विवाह समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया मंच पर साझा कीं। इसमें वह सलवार-सूट पहने नजर आ रही हैं। अदाकारा ने बताया कि यह सूट उनकी मां भावना पांडे का है जिसे रोहित बल ने डिजाइन किया था।
पांडे ने लिखा, ‘‘ दुल्हन दिया श्रॉफ... अपनी बहन की शादी को लेकर उत्साहित हूं लेकिन उसके जाने का गम भी है.. हालांकि एक भाई मिलने से काफी खुश भी हूं। साथ ही मैंने रोहित बल द्वारा 21 साल पहले मेरी मां के लिए डिजाइन किया सूट पहना है। गुड्डा तुम हमेशा रहोगे।’’ रोहित को प्यार से लोग गुड्डा नाम से भी बुलाते थे।
Updated 14:07 IST, November 8th 2024