sb.scorecardresearch

Published 22:19 IST, October 30th 2024

Ananya Panday ने बर्थडे पर बांटे गिफ्ट, बोली- दो बार मत लेना, भड़के फैंस- ये फोटो खिचवाने की रिश्वत

Ananya Panday ने 26वें जन्मदिन के मौके पर कुछ लोगों को गिफ्ट बांटे, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बोल दिया कि फैंस अब उनपर भड़क उठे हैं। आइए जानते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Ananya Pandey
अनन्या पांडे | Image: instagram

Ananya Panday Latest News: चंकी पांडे (Chunky Panday) और भावना पांडे की लाडली अनन्या पांडे (Ananya Panday) छोटी दिवाली यानी 30 अक्टूबर 2024 को अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस की जिंदगी के इस खास दिन पर जहां उनके परिवार, करीबी और दोस्त बर्थडे (Ananya Panday Birthday) विश कर रहे हैं, वहीं वह खुद लोगों को गिफ्ट बांटने पहुंचीं, लेकिन अनन्या ने इस दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि उनके फैंस अब भड़क गए हैं और उन्हें तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं।

फिल्मों से ज्यादा अपनी खूबसूरती और और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday Age) ने साल 2019 में धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू (Ananya Panday Bollywood Debut) किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा, लेकिन एक्ट्रेस अपने बर्थडे के दिन फैंस के निशाने पर आ गई हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Ananya Panday की एक बात पर भड़क उठे फैंस

अनन्या पांडे (Ananya Panday Viral Video) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बर्थडे के मौके पर लोगों को गिफ्ट्स बांटती नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान वह कहती हैं, कि 'दो-दो बार मत लेना।' उनकी यह बात कुछ लोगों को बुरी लग गई और वह एक्ट्रेस पर भड़क गए और एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। यहां तक कि उन्हें चिंधी तक कह दिया।

'ये फोटो खिचवाने की रिश्वत है'

अनन्या (Ananya Panday News) का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'जिसके पास थैली है वे ही दे देते, आपने इतना कष्ट क्यों उठाया' दूसरे ने लिखा, 'फादर भी कंजूस और बेटी भी कंजूस।' एक अन्य यूजर ने तो यह तक कह दिया कि यह 'ये फोटो खिचवाने की रिश्वत है।'

रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

आपको बता दें कि एक्ट्रेस 30 अक्टूबर को 26 साल की हो गई और इस मौके पर उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने बर्थडे विश किया। वहीं इन विशेज के बीच उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड (Ananya Panday Rumoured Boyfriend) वॉकर ब्लेंको (Walker Blanco) ने भी एक्ट्रेस को अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी और अपने प्यार का इजहार किया। 

यह भी पढ़ें… Big B को विजय दीनानाथ चौहान के किरदार को दोबारा क्यों करना पड़ा था डब

Updated 22:19 IST, October 30th 2024