Published 08:07 IST, December 6th 2024
बेटे अभिषेक का मजाक उड़ाने वालों पर भड़क उठे Amitabh Bachchan! लिखा- वाह, क्या बात है आपकी...
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उनके बेटे अभिषेक बच्चन पर उंगली उठाने की कोशिश कर रहा था।
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कभी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होने का मौका नहीं गंवाते। इस बार तो वो एक ट्रोलर पर भड़क उठे जो उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन पर उंगली उठाने की कोशिश कर रहा था।
अमिताभ बच्चन का परिवार पिछले लगभग एक साल से सुर्खियों में छाया हुआ है। कभी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें मीडिया के गलियारों में छाने लगती हैं तो कभी अभिषेक का नाम उनकी दसवी की को-स्टार निमरत कौर के साथ जुड़ने लगता है। इस बीच, बिग बी भी अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।
अभिषेक को ट्रोल करने वालों पर भड़के बिग बी
अमिताभ बच्चन को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने लाडले बेटे अभिषेक बच्चन को चीयर करते हुए देखा जाता है। बिग बी अपनी फिल्मों से बढ़कर अपने बेटे की फिल्मों का प्रमोशन करते हैं। हाल ही में, सीनियर बच्चन ने अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया था जिसके जरिए वो उनकी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की तारीफ करते देखे जा सकते हैं।
इस वीडियो में गुरू स्टार को इंग्लिश में बात करते हुए सुना जा सकता है। अब इसी को लेकर एक एक्स यूजर ने जूनियर बच्चन का मजाक उड़ाने की कोशिश की। उसने अमिताभ के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- “सर जी हिंदी में बोलने के लिए कहो जूनियर बच्चन जी को। इंग्लिश हमारी समझ में बराबर नहीं आती सर जी”।
अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर को ऐसे सिखाया सबक
ये कमेंट पढ़कर अमिताभ को गुस्सा आ गया और उन्होंने तुरंत चुटकी लेते हुए उस ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देने की सोची। उन्होंने लिखा- “वाह! क्या दृष्टिकोण है आपका! अद्भुत! बोलने को कहते हो हिंदी में, और लिखते हो अंग्रेजी अक्षरों में!”
अब बिग बी का ये जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जिस यूजर ने ये पोस्ट किया था, वो भी मेगास्टार का कमेंट आने से काफी खुश और हैरान रह गया। उसने तुरंत माफी मांगते हुए लिखा- ‘सर जी मेरा मतलब आपकी भूल निकालना नहीं था पर अभिषेक जी के इतने अच्छे शब्द हैं जिसको आपने इतना पसंद किया वो समझना था। वैसे मेरी टाइपिंग अच्छी नहीं है। सर जी माफी चाहता हूं। आप मेरे मनपसंद और हृदय से जुड़े हुए हीरो हैं। धन्यवाद बच्चन जी।’
Updated 08:07 IST, December 6th 2024