Published 14:45 IST, December 24th 2024
अमिताभ बच्चन, कमल हासन और नफीसा अली समेत अनेक हस्तियों ने दी बेनेगल को दी श्रद्धांजलि
बेनेगल का अंतिम संस्कार मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क विद्युत शवदाहगृह में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे किया जाएगा।
जानेमाने फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन के बाद अनेक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी जिनमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, नफीसा अली, विशाल भारद्वाज, करिश्मा कपूर और अजय देवगन आदि शामिल हैं। प्रख्यात फिल्मकार बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। बेनेगल की पुत्री पिया ने यह जानकारी दी।
बेनेगल को 1970 और 1980 के दशक में ‘अंकुर’, ‘निशांत’ और ‘मंथन’ जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में समानांतर सिनेमा की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है। ‘‘भूमिका’’, ‘‘जुनून’’, ‘‘मंडी’’, ‘‘सूरज का सातवां घोड़ा’’, ‘‘मम्मो’’ और ‘‘सरदारी बेगम’’ को हिंदी सिनेमा में उनकी कलात्मक फिल्मों में गिना जाता है।
पिया बेनेगल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके पिता का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। बेनेगल की दोस्त और अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेनेगल के अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी साझा की।
बेनेगल का अंतिम संस्कार मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क विद्युत शवदाहगृह में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे किया जाएगा। बच्चन ने ‘एक्स’ पर फिल्म निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘हमने आज फिल्म जगत के एक और दिग्गज को खो दिया। श्याम बेनेगल नहीं रहे। मेरी प्रार्थना और संवेदना।’’
कमल हासन ने कहा कि बेनेगल ने वास्तविक भारत को पर्दे पर उतारा था। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत ने अपने समय के सबसे अधिक संवेदनशील कहानीकार को और मैंने एक गुरू खो दिया। उनके परिवार, दोस्तों और उन्हें चाहने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
फिल्म ‘जुनून’ में बेनेगल के साथ काम कर चुकीं नफीसा अली ने कहा, ‘‘ मेरे दिल में उथल-पुथल मची है। जिंदगी इतनी छोटी क्यों है?’’ करिश्मा कपूर ने बेनेगल की 2001 में आई फिल्म ‘जुबैदा’ की एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने शीर्ष भूमिका निभाई थी।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अन्य पोस्ट में ‘जुबैदा’ के सेट की कुछ यादें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘श्याम बाबू आपकी आत्मा को शांति मिले।’’ बेनेगल ने लघु फिल्मों, वृत्तचित्रों, टेलीविजन धारावाहिकों समेत फिल्म और टीवी के विभिन्न माध्यमों में समान तरीके से काम किया।
अपनी मां जुबैदा बेगम के जीवन की कहानी पर ‘जुबैदा’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले पत्रकार खालिद मोहम्मद ने बेनेगल की एक तस्वीर साझा की। अजय देवगन ने लिखा, ‘‘आपकी फिल्में केवल कहानियां नहीं थीं। उनमें मानवता और संस्कृति की सीख थी। आपने हम सब पर अमिट छाप छोड़ी है।’’
इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट में फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा कि बेनेगल का जाना एक युग का अंत है। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे एक संगीतकार के रूप में अपने शुरुआती संघर्ष के दिन आज भी याद आते हैं जब मैं अपने ऑडियो टेप एक फिल्म निर्देशक के दफ्तर से दूसरे के दफ्तर इस उम्मीद से ले जाता था कि मुझे अपना काम दिखाने का अवसर मिलेगा। श्याम बाबू ही थे जिन्होंने मुझसे मुलाकात के लिए समय निकाला।’’
वृत्तचित्र निर्माता राकेश शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बेनेगल को अपने पहले ‘बॉस’ के रूप में याद किया। वह दूरदर्शन पर प्रसारित हुई शृंखला ‘भारत एक खोज’ में बेनेगल के सहायक थे। बेनेगल के बाद के कुछ कामों में 2023 में आई ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ फिल्म थी जो बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर आधारित थी।
फिल्म में शीर्ष किरदार निभाने वाले बांग्लादेशी अभिनेता आरिफीन शुवू ने बेनेगल के साथ फिल्म के सेट की एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की। फिल्मकार ओनिर ने कहा कि बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ ने उन्हें फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया।
फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने अपनी सौतेली मां शबाना आजमी तथा दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ बेनेगल की एक तस्वीर साझा की, जो 1976 में कान फिल्म महोत्सव में उनकी फिल्म ‘निशांत’ के प्रीमियर के समय की है। बेनेगल के साथ 2008 में आई फिल्म ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ में काम कर चुके अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने उन्हें अपने आप में एक ‘संस्था’ बताया।
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि बेनेगल उनकी यादगार फिल्मों के जरिए हमेशा हमारे बीच रहेंगे। हुड्डा ने ‘एक्स’ पर लिखा, "उन्होंने अपने सिनेमा के जरिए मुझ सहित कई लोगों के जीवन को प्रेरित किया...दुख है कि उनके साथ काम करने के कई मौके चूक गया...हमेशा बहुत दयालु, मृदुभाषी और चिंतनशील...वह अंत तक अपने पसंदीदा काम में लगे रहे, ...धन्यवाद बेनेगल साहब।’’
Updated 14:45 IST, December 24th 2024