पब्लिश्ड 09:15 IST, June 20th 2024
जिस बीमारी से जूझ रही हैं अलका याग्निक, 13 साल पहले उसपर बन चुकी है फिल्म; क्या है Hearing Loss
Alka Yagnik Hearing Loss: अलका याग्निक ने अपने फैंस को बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हीयरिंग लॉस हो गया है जिसके बाद वह कुछ सुन नहीं पा रही हैं।
Alka Yagnik Hearing Loss: मशहूर सिंगर अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है। वह एक रेयर बीमारी से पीड़ित पाई गई हैं जिसका खुलासा खुद उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए किया था। सिंगर ने ज्यादा कुछ तो नहीं बताया लेकिन एक हिंट जरूर दिया कि ऐसा लाउड म्यूजिक और हेडफोन की वजह से भी हो सकता है। अब लोगों को सालों पुरानी एक मूवी याद आ गई है जिसमें ऐसी ही किसी बीमारी के बारे में दिखाया गया था।
अलका याग्निक ने अपने फैंस को बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हीयरिंग लॉस हो गया है जिसके बाद वह कुछ सुन नहीं पा रही हैं। क्या आप जानते हैं कि लगभग 13 साल पहले भी एक फिल्म आई थी जिसका मेन किरदार ऐसी ही किसी बीमारी का शिकार हो जाता है। उस फिल्म का नाम था ‘साउंडट्रैक’।
अलका याग्निक की बीमारी पर पहले बन चुकी है फिल्म
2011 में आई फिल्म ‘साउंडट्रैक’ में राजीव खंडेलवाल और सोहा अली खान ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी उस समय के हिसाब से इतनी अलग और हटके थी कि जो भी इसे देखता, उसका दिमाग हिल जाता। इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल ने रौनक कौल का रोल किया था जिसके लिए म्यूजिक ही जिंदगी होती है।
वह मुंबई में एक डीजे के रूप में काम करता है और अपना खुद का स्टूडियो भी खोल लेता है। वह काफी एक्टिव होकर काम कर रहा होता है कि इतने में उसे एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है और दूसरा कान भी केवल 30% काम कर रहा होता है। ये फिल्म 2004 में आई ब्रिटिश कनाडाई फिल्म ‘इट्स ऑल गॉन पीट टोंग’ का रीमेक थी।
अलका याग्निक ने दी फैंस को ये सलाह
अब जबसे अलका याग्निक को हीयरिंग लॉस हुआ है, तबसे लाउड म्यूजिक को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। घर में भी अक्सर मां-बाप कम आवाज में गाना सुनने और हेडफोन कम यूज करने की सलाह देते हैं। अलका ने भी बीमार होने के बाद अपने फैंस को यही सलाह दी है और साथ ही कहा है कि वह किसी दिन अपने प्रोफेशनल करियर की वजह से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में जरूर बात करना चाहेंगी।
अलका याग्निक को ‘गली में आज चांद निकला’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘उड़जा काले कावां’, ‘ये बंधन तो’ जैसे एवरग्रीन सॉन्ग के लिए जाना जाता है। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।
अपडेटेड 10:03 IST, June 20th 2024