sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:17 IST, December 29th 2024

अक्षय कुमार ने ट्विंकल को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप में क्षमताएं अपार हैं

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अनोखे अंदाज में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Follow: Google News Icon
  • share
twinkle khanna miss periods
ट्वि्ंकल खन्ना और अक्षय कुमार | Image: Instagram

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अनोखे अंदाज में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

रविवार को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ट्विंकल के बारे में लोगों की राय ली।

वीडियो में लोग पति पत्नी की तुलना कर रहे हैं।

इसके पहले हिस्से में ट्विंकल को धूप सेंकते हुए दिखाया गया है और दूसरे हिस्से में वह घर में मस्ती करते हुए अपनी धुन पर नाच रही हैं।

अक्षय ने वीडियो के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, टीना। आप में क्षमताएं अपार हैं। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है, जैसे कैसे हंसते हुए पेट में दर्द हो जाए (और आप अक्सर इसका कारण होती हैं), कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना सुनते हुए गुनगुनाना है और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मन करता है। तेरे वरगा (जैसा) सच में कोई नहीं है।"

इससे पहले, अक्षय और ट्विंकल ने अपने बेटे आरव का जन्मदिन भी मनाया था। इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग पोस्ट करके आरव को शुभकामनाएं दी थीं।

अक्षय ने बेटे को बधाई देने के लिए एक सफारी आउटिंग की तस्वीर शेयर की थी। इन फोटोज में वह, ट्विंकल और आरव सफारी वाहन में बैठे हुए दिखे। ट्विंकल दूरबीन से देख रही हैं।

अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे आरव! तुम्हें एक दयालु और प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में बढ़ते हुए देखना मेरे दिल को गर्व से भर देता है। तुम मेरे जीवन में कितनी खुशियां लाते हो। यह शब्दों में नहीं कहा जा सकता। इस साल तुम्हारे लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए, जितनी तुम दूसरों को देते हो। हमेशा प्यार करता हूं।"

ये भी पढे़ंः राज कपूर, रफी साहब... PM मोदी ने मन की बात में इन दिग्गजों को किया याद, हुआ WAVES Summit का ऐलान

अपडेटेड 14:17 IST, December 29th 2024