Published 14:20 IST, December 10th 2024
अक्षय कुमार ने शुरू की 'भूत बंगला' की शूटिंग, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'भूत बंगला' दो अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।इस फिल्म के निर्माता प्रियदर्शन हैं। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया' और ‘भागम भाग’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'भूत बंगला' दो अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस फिल्म के निर्माता प्रियदर्शन हैं। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया' और ‘भागम भाग’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है।
अक्षय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’
अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर फिल्म के रिलीज होने की तारीख वाला पोस्टर साझा किया और जानकारी दी कि यह फिल्म दो अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने कहा ‘‘यह डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए रेडी होगा दो अप्रैल 2026 को। तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।’’
Updated 14:20 IST, December 10th 2024