अपडेटेड 3 April 2025 at 13:47 IST

'बच्चों की छातियों में गोलियां लगी, उनके हाथ में कौन से हथियार...', अक्षय की Kesari 2 का रूंह कंपा देने वाला ट्रेलर रिलीज

जलियांवाला बाग पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। केसरी: चैप्टर 2 में अक्षर के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आएंगे।

Follow : Google News Icon  
Kesari Chapter 2
Kesari Chapter 2 | Image: X

Kesari Chapter 2 Trailer: जलियांवाला बाग की अनसुनी कहानी दिखाने जा रही अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर: 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में कोट रूम ड्रामा देखने को मिला है, जिसमें अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है।

केसरी: चैप्टर 2 में अक्षर कुमार के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले मेकर्स की ओर से जारी किए फिल्म के पोस्टर और टीजर को काफी पसंद किया गया था। अब फिल्म का दमदार ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

3 मिनट के ट्रेलर ने हर किसी को झकझोरा

3 मिनट 3 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत में लिखा आता है, ‘भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्याय से प्रेरित’। इसके बाद शुरू होता है कोर्ट का सीन। जिसमें वकील सी. शंकरन नायर के रोल में नजर आ रहे अक्षय जनरल डायर से कई सवाल पूछते हैं। वह सवाल करते हैं, "जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए उन्होंने वॉर्निंग कैसे दी? वहां टियर गैस फेंकी? हवा में गोली चलाई? इस पर जवाब आता है नहीं।

फिर अक्षय कहते हैं तो आपने बिना चेतावनी दिए ही भीड़ पर गोलियां चला दीं। इस पर जवाब आया कि वो भीड़ नहीं थी, वो आतंकवादी थे। उनके हाथ में हथियार में थे। 8, 9, 11 महीने के बच्चे जिनकी छातियों में गोलियां लगी थीं, उनके हाथ में कौन से हथियार होंगे। उनके कड़े या फिर बंद मुट्ठी?

Advertisement

सामने आएगा जलियांवाला बाग का सच

इसके बाद ट्रेलर में साल 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का भयावह मंजर दिखाया जाता है, जिसे देख किसी की भी रूंह कांप जाए। ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है कि किस तरह केस लड़ने की वजह से उनके चेहरे पर कालिख पोती जाती है। अक्षय कहते हैं, "मैं जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाकर रहूंगा।"

18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

केसरी चैप्टर 2 को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के तहत इसका निर्माण किया। मूवी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरा वाला... मेरे लिए काफी है', युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग रूमर्स के बीच RJ Mahvash का नया VIDEO वायरल, लोग लेने लगे मजे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 13:47 IST