sb.scorecardresearch

Published 06:58 IST, October 30th 2024

Akshay Kumar ने अयोध्या के बंदरों के लिए दान किए 1 करोड़ रुपये; माता-पिता, ससुर के नाम पर की सेवा

Akshay Kumar Donation: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों को खाना खिलाने के लिए बड़ा दान दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
akshay kumar
अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों के लिए दिया दान | Image: Varinder Chawla

Akshay Kumar Donation: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अयोध्या के लिए बड़ा दान दिया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ी कुमार भी अब भगवान राम के जन्मस्थान में बंदरों की आबादी को खाना खिलाने की पहल में शामिल हो गए हैं। 

एक्टर की टीम ने ये जानकारी शेयर की है जिसकी माने तो, अक्षय ने दिवाली से पहले न केवल भगवान राम की भूमि अयोध्या में बंदरों को खाना खिलाने के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है, बल्कि अपने माता-पिता और अपने ससुर राजेश खन्ना के नाम फीडिंग वैन पर लिखवाकर उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया है।

अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों के लिए दिया दान

इस पहल का नेतृत्व जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में अंजनेय सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया है। आंजनेय सेवा ट्रस्ट की संस्थापक-ट्रस्टी प्रिया गुप्ता ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को असुविधा न हो।

उन्होंने अक्षय कुमार को हमेशा से एक बेहद दयालु और उदार व्यक्ति बताया और कहा कि चाहे उनका स्टाफ हो या उनके साथ काम करने वाला को-स्टार, वो सबके साथ ऐसे ही पेश आते हैं। उन्होंने ना केवल इतना बड़ा दान दिया है, बल्कि इस सेवा को अपने माता-पिता हरिओम और अरुणा भाटिया और अपने ससुर राजेश खन्ना के नाम पर समर्पित किया है।

उन्होंने अंत में कहा- “अक्षय न केवल एक उदार दानकर्ता हैं, बल्कि भारत के जागरूक नागरिक भी हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बंदरों को खाना खिलाते समय किसी भी नागरिक को असुविधा न हो और अयोध्या की सड़कों पर कोई कूड़ा-कचरा न फैले”।

अक्षय कुमार की आगामी फिल्में

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ जल्द 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। रोहित शेट्टी की फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान भी नजर आएंगे। इसके अलावा, उनकी झोली में 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' और 'भूत बांग्ला' भी हैं।

ये भी पढ़ेंः Singham Again: रामायण से जुड़े इन सीन्स पर CBFC की चली कैंची, 7 मिनट की फुटेज हटवाई, बदले डायलॉग्स

Updated 07:00 IST, October 30th 2024