Published 11:21 IST, July 26th 2024
साल में 4 फिल्में, वो भी फ्लॉप… ट्रोल हुए अक्षय कुमार तो ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- तेरे घर आऊं?
Akshay Kumar: अक्षय कुमार की पिछली लगभग हर फिल्म फ्लॉप हो गई है। ऐसे में लोग उन्हें काम से ब्रेक लेने के लिए कह रहे हैं।
Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने लगभग तीन दशक के करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं। यूं ही नहीं उन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्हें अपने फिल्मी करियर में बैक-टू-बैक फ्लॉप का सामना करना पड़ रहा है। अच्छे रिव्यू होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में लगातार पिट रही हैं। ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।
अक्षय कुमार को एक साल में तीन-चार फिल्में रिलीज करने के लिए जाना जाता है। उनकी एक फिल्म थिएटर से हटती भी नहीं है कि दूसरी आ जाती है। हालांकि, ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘कठपुतली’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप हो गई हैं। ऐसे में लोग अब उन्हें रेस्ट करने को बोल रहे हैं।
साल में चार फिल्में करने पर बोले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने हाल ही में गजल अलाग को दिए इंटरव्यू में उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उनके बैक-टू-बैक फिल्में करने पर सवाल उठा रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने अब ट्रोल से सीधा सीधा पूछ डाला है कि अगर वो साल में केवल एक फिल्म करेंगे तो बाकी दिनों में क्या करें।
उनके मुताबिक, “मुझे कहते हैं ये साल में चार फिल्म क्यों करता है। इसको एक फिल्म करनी चाहिए। चलो ठीक है मैं एक पिक्चर कर लेता हूं, फिर बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? बेटा, याद रखना, लकी होते हैं वो लोग जिन्हें काम मिलता है। यहां रोज कोई न कोई बोलता है बेरोजगारी चल रही है, ये चल रहा है, वो चल रहा है...जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो।”
अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर ट्रोल होने पर दिया जवाब
सालों से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के किंग रहे हैं जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि, कोविड के बाद से ही मानो उनके जमे जमाए करियर में हिट फिल्मों का सूखा आ गया हो। उन्होंने कुछ समय पहले फोर्ब्स इंडिया से हुई बातचीत में अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर रिएक्ट किया था।
उन्होंने बताया था कि कैसे हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को फ्लॉप होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है लेकिन आपको उम्मीद की किरण देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता की वैल्यू सिखाती है और उसके प्रति भूख को और भी बढ़ा देती है।
अक्की ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही इससे निपटना सीख लिया था। भले ही ये चीज आपको दुख पहुंचाती हो लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी। कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती। आपको बस कड़ी मेहनत करनी है और अगली फिल्में में सुधार करना होगा।
Updated 11:21 IST, July 26th 2024