पब्लिश्ड 09:57 IST, January 4th 2025
बिल्कुल गोलू गोबुचा....तो ऐसा दिखता है Akaay Kohli, विराट या अनुष्का में से किसपर गया है?
Akaay Kohli: एक डिजिटल क्रिएटर ने खुलासा किया है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बेटा अकाय कोहली कैसा दिखता है।
Akaay Kohli: मशहूर कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पिछले साल ही अपने लाडले बेटे अकाय कोहली का दुनिया में स्वागत किया है। कपल की एक बेटी भी है वामिका कोहली (Vamika Kohli) जिसका जन्म 2021 में हुआ था। विराट और अनुष्का ने शुरू से ही अपने बच्चों को मीडिया की नजरों से छुपाकर रखा है। हालांकि, एक डिजिटल क्रिएटर ने अब खुलासा कर दिया है कि नन्हा अकाय कैसा दिखता है।
वामिका कोहली की तस्वीरें पहले भी एक-दो बार सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी हैं जिसे लेकर अनुष्का और विराट ने नाराजगी भी जताई थी। वामिका की तरह फैंस अकाय को देखने के लिए भी काफी बेताब थे। अकाय की फोटो तो सामने नहीं आई है लेकिन ये जरूर पता लग गया है कि जूनियर कोहली किसके जैसा दिखता है।
विराट कोहली या अनुष्का शर्मा… कैसा दिखता है बेटा अकाय कोहली?
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच देखने पहुंची एक डिजिटल क्रिएटर स्वाति अस्थाना ने खुलासा किया है कि वो अनुष्का शर्मा और उनके बेटे अकाय कोहली से मिली थी। उसने अपने ब्लॉग में लिखा है- “आज मैं अनुष्का दी और उनके छोटे बेटे अकाय से मिली, जो उनकी तरह बेहद प्यारा है। वो एक छोटे गोलू गोबुचा की तरह है।”
सिडनी में न्यू ईयर मनाते देखे गए विराट और अनुष्का
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हाथों में हाथ डाले सिडनी की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। दोनों नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले थे। उनके साथ विराट के पूर्व आईपीएल टीम साथी देवदत्त पडिक्कल भी थे।
जहां विराट ब्लैक कलर की शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउजर में हैंडसम लग रहे थे, वहीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं।
ये भी पढे़ंः इस रोमांटिक हीरो के एक किसिंग सीन देने में छूटे पसीने, लग गए 37 रीटेक तो बोला- हीरोइन ही जानबूझकर...
अपडेटेड 09:57 IST, January 4th 2025