sb.scorecardresearch

Published 21:47 IST, November 23rd 2024

EVM का खेल है सब... Ajaz Khan ने चुनाव में 155 वोट मिलने पर किसे ठहराया जिम्मेदार? फिर हुए ट्रोल

Ajaz Khan: ‘बिग बॉस 7’ फेम एजाज खान इस समय सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बने हुए हैं। उन्होंने 155 वोट मिलने पर अब सोशल मीडिया के जरिए रिएक्ट किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Ajaz Khan
एजाज खान ने हार के बाद क्या कहा | Image: instagram

Ajaz Khan: ‘बिग बॉस 7’ फेम एजाज खान इस समय सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बने हुए हैं। उन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) में लड़ने का फैसला किया लेकिन वो इतनी बुरी तरह हारे हैं कि इसे जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे। अब हारने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रिएक्ट किया है।

एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से लड़ने का फैसला किया था। उन्हें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला था लेकिन उन्हें केवल 155 वोट मिले हैं। उनसे ज्यादा वोट तो नोटा को मिला है जो 1298 है। 

एजाज खान ने शर्मनाक हार के बाद क्या कहा?

अब एक्टर एजाज खान ने सोशल मीडिया के जरिए EVM पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ दिया है। उन्होंने लिखा- “EVM का खेल है सब.. जो सालो से चुनाव लड़ा रहे हैं और राजनीति में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, फिर बहुत कम वोट लाए हैं। मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगो की आवाज बनने की कोशिश करता हूं। और कोशिश करता रहूंगा”। 

उन्होंने आगे लिखा- “मुझे अफसोस है कि उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था, खुद का ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने करोड़ खर्च किए 15 दिन में, वो बहुत बुरा हार गए। सब EVM का खेल है भय्या”।

“जनता पैसों के सामने हार गई”

एजाज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- “जय हो 3400 करोड़ की...जनता पैसों के सामने हार गई। महाराष्ट्र”।

बता दें कि एजाज खान सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इतने कम वोट मिलने के लिए उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उनके परिवारवालों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया है क्या। एक ने लिखा- चले बे छपरी, तेरे परिवार ने भी तुझे वोट नहीं दिया। शकल देख अपनी, मवाली लगता है तो। चल निकल पतली गली से, तू दो टके का गुंडा है, गुंडे वाला काम कर।

ये भी पढे़ंः 'छपरी...तेरे परिवार ने भी तुझे वोट नहीं दिया, शकल देख अपनी',सिर्फ155 वोट पाने पर ट्रोल हुए Ajaz Khan

Updated 21:47 IST, November 23rd 2024