sb.scorecardresearch

Published 06:48 IST, November 1st 2024

महामुकाबले से पहले 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' को बड़ा झटका, इस देश ने लगाया दोनों फिल्मों पर बैन

Singham Again: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Singham Again and Bhool Bhulaiyaa 3 banned
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' बैन | Image: Instagram

Singham Again: आज बड़े पर्दे पर दो बड़े सीक्वल का क्लैश हो रहा है। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) आज यानि 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। हालांकि, इन दोनों फिल्मों को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है। जहां मेकर्स ने दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग खोल दी है, वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन्हें अरब देशों में बैन कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को बैन करने के पीछे काफी कारण बताए जा रहे हैं। जहां दुनियाभर में दोनों एक्टर्स के फैंस इन बॉलीवुड फिल्मों को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, सऊदी अरब में इन दोनों को रिलीज नहीं किया जाएगा जिसके पीछे की वजह का भी खुलासा हो चुका है।

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ सऊदी अरब में बैन

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को धार्मिक संघर्ष (हिंदू-मुस्लिम संघर्ष) के कारण बैन किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में हिंदू और मुस्लिम का विवाद दिखाया गया है। जबकि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को इसलिए रिलीज नहीं किया जाएगा क्योंकि कार्तिक आर्यन के किरदार रूह बाबा ने होमोसेक्सुअल रेफरेंस का इस्तेमाल किया है। 

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का एडवांस बुकिंग में क्या है हाल?

बात करें ज्यादा स्क्रीन हासिल करने की तो इसमें अजय देवगन और करीना कपूर खान की ‘सिंघम अगेन’ ने बाजी मार ली है। उसने इस मामले में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की ‘भूल भुलैया 3’ को पछाड़ दिया है। हालांकि, एडवांस बुकिंग के मामले में दोनों ही फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने के लिए मिल रही है। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, कार्तिक की हॉरर-कॉमेडी पूर्वी पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य भारत और मैसूर सहित ज्यादातर क्षेत्रों में सिंघम अगेन को कड़ी टक्कर दे रही है। एकमात्र क्षेत्र जहां ‘सिंघम अगेन’ की पकड़ ‘भूल भुलैया 3’ से बेहतर हो सकती है, वह महाराष्ट्र है।

ये भी पढ़ेंः Jai Hanuman में खास रोल में नजर आएंगे एक्टर Rishabh Shetty, पहला पोस्टर आया सामने

Updated 06:48 IST, November 1st 2024