sb.scorecardresearch

Published 12:49 IST, January 29th 2023

Ajay Devgn Doppelganger: ‘हूबहू’ अजय देवगन जैसा दिखता है ये शख्स, Video देख आप भी खा जाएंगे धोखा!

Ajay Devgn Doppelganger: अजय देवगन के एक 'हमशक्ल' के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
| Image: self

Ajay Devgn Doppelganger: अजय देवगन बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जो भले ही निजी जिंदगी में शांत रहना पसंद करते हो, लेकिन जब बड़े पर्दे पर आते हैं तो धमाका मचा देते हैं। उन्होंने सालों से सिनेमाप्रेमियों को कई यादगार फिल्में दी हैं। उनका (Ajay Devgn आंखों से एक्टिंग करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। यही कारण है कि दुनियाभर में उनके चाहनेवाले आपको जगह-जगह मिल जाएंगे। इन दिनों उनके ऐसी एक फैन के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं जिसे लोग ‘अजय देवगन की हमशक्ल’ बता रहे हैं।

आए दिन बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी आलिया भट्ट की ‘कॉपी’ वायरल हो जाती है तो कभी कैटरीना कैफ की ‘हमशक्ल’ लोगों को अपना दीवाना बना देती है। इसी कड़ी में, इन दिनों गोलमाल स्टार का एक ‘हमशक्ल’ जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। वह एक्टर के गानों पर उन्हीं के स्टाइल में रील बनाता है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Ajay Devgn Lookalike: अजय देवगन जैसा हूबहू दिखता है उनका ये हमशक्ल 

ओमकारा फेम एक्टर के इस फैन का नाम कैलाश चौहान (Kailash Chouhan) है जिसे लोग अजय देवगन का हमशक्ल बता रहे हैं। दरअसल, कैलाश चौहान सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उन्हें अजय देवगन की मिमिक्री करने के लिए जाना जाता है। वह आए दिन एक्टर के गानों पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहते हैं। कभी वह एक्टर की तरह डांस करते हैं तो कभी उनके मशहूर डायलॉग बोलते हुए महफिल लूट लेते हैं।

उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाता है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। लोग कमेंट सेक्शन में जाकर उन्हें अजय देवगन की कॉपी यानी हमशक्ल बता रहे हैं। वहीं बहुत से लोग एक्टर की इतनी शानदार मिमिक्री करने के लिए उनकी तारीफ भी करते हैं। यहां देखिए वीडियो-

अजय देवगन की फिल्में

एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘दृश्यम 2’ में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। अब वह तब्बू के साथ फिल्म ‘भोला’ में नजर आएंगे जिसके टीजर को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 30 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। 

ये भी पढ़ेंः Rakhi Sawant Mother: ‘अब खोने को कुछ नहीं बचा’- मां के निधन पर राखी ने शेयर किया Emotional Video

ये भी पढ़ेंः Alka Yagnik ने हासिल की ऐसी उपलब्धि, BTS और Taylor Swift जैसे कलाकारों को भी छोड़ा पीछे

Updated 12:54 IST, January 29th 2023