sb.scorecardresearch

Published 16:22 IST, October 6th 2024

अजय देवगन के फैंस का इंतजार खत्म! 'सिंघम अगेन' की ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा, नोट कर लें तारीख

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद फैंस की धड़कने बढ़ गई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Singham Again
Upcoming Sequel Films: इस साल कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल होंगे रिलीज | Image: IMDB

Singham Again: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn ) की मच अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 'सिंघम' फ्रैंचाइज (Singham Franchise) की फिल्म की रिलीज से पहले ही जबरदस्त हाइप बन गई है। अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया गया है कि ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।

मेकर्स की ओर से एक स्पेशल प्रोमो शेयर कर ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर (Singham Again Trailer) की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया गया है कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर कल यानी 7 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। साझा किए गए वीडियो में कॉप यूनिवर्स की फिल्मों की कुछ झलक देखने को मिल रही है। इन में ‘सिंघम’ (Singham), ‘सिंघम रिटर्न्स’ (Singham Returns), ‘सिम्बा’ (Simba) और ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की झलक देखी जा सकती है।

कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त का ट्रेलर कब रिलीज?

निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स (Cop Universe) की तीसरी किस्त ‘सिंघम अगेन’ में हर बार की तरह इस बार भी कई पुलिस वाले देखने को मिलेंगे। अब फैंस को लंबे वक्त से ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार था, जिस पर विराम लगा दिया गया है। अजय देवगन ने इंस्टा पर प्रोमो शेयर किया है। इसके साथ ही अपनी पोस्‍ट को कैप्शन देते हुए लिखा- 'त्योहार तो परिवार के साथ ही मनाया जाता है, तो इस दिवाली पर मिलते हैं।'

इस दिवाली थिएटर में धमाल मचाएगी फिल्म

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग सितंबर 2023 में शुरू की गई थी, जो सितंबर 2024 को पूरी हुई। फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद, कश्मीर और श्रीलंका की खास लोकेशन पर की गई है। अब इस मच अवेटेड फिल्म को दिवाली 2024 पर रिलीज किया जाना है।

इस फिल्‍म में अजय देवगन ( Ajay Devgn ), करीना कपूर (Kareena Kapoor), अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ), रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ), दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ), टाइगर श्रॉफ (Toger Shroff), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) सहित हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सेलेब्स शामिल हैं। बताते चलें कि 'सिंघम अगेन' शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का पांचवा पार्ट और 'सिंघम रिटर्न्स' का सीक्वल है।

बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी दो बड़ी फिल्में

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका देखने को मिलेगा, क्योंकि एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। 'सिंघम अगेन' (Singham Agian) और 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि इनमें से किस फिल्‍म दर्शकों का कितना प्‍यार मिलता है।

यह भी पढे़ं: Shraddha Arya: कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस का बेबी शावर, पति संग काटा केक, दोस्तों संग जमकर की मस्ती
 

Updated 16:37 IST, October 6th 2024