sb.scorecardresearch

Published 11:22 IST, July 31st 2024

तो तलाक कन्फर्म! अभिषेक से सेपरेशन की अफवाहों के बीच न्यूयॉर्क में किसके साथ दिखीं ऐश्वर्या? VIRAL

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें पिछले साल से उड़ रही हैं। इस बीच, एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन | Image: Aishwarya Rai Fans/Instagram

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं। वह अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ गई हैं। उनकी ये ट्रिप ऐसे समय में आई है जब उनके और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की अफवाहें मीडिया के गलियारों में छा रही हैं। 

वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर काफी समय से मीडिया में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, इस महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचकर इन अफवाहों को और हवा मिल गई। ऊपर से कुछ दिन पहले दसवी स्टार ने भी तलाक से जुड़ा एक पोस्ट लाइक कर दिया था, जिसके बाद फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है।

अभिषेक बच्चन को छोड़ किसके साथ न्यूयॉर्क गईं ऐश्वर्या राय?

सोशल मीडिया पर देवदास अदाकारा की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह एक फैन के साथ खुशी-खुशी पोज देती नजर आ रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अभिषेक इस यात्रा पर मां-बेटी के साथ नहीं गए हैं। जेरी रेयना नाम की एक्ट्रेस और ऐश्वर्या की फैन ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।

जेरी रेयना ने अपनी आइडल के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो लेटेस्ट है जिसमें ऐश्वर्या राय को ब्लैक और रेड ड्रेस में देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी फोटो थ्रौबैक फोटो है जो सालों पहले जेरी ने ऐश्वर्या के साथ खींची थी। इसके साथ जेरी ने ऐश्वर्या के साथ दूसरी बार अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए एक लंबा नोट लिखा।

जेरी ने अपने नोट में लिखा है- “एक जीवनकाल में अपनी आइडल से दो बार मिलना सोशल मीडिया पर जगह पाने का हकदार है। ऐश, हमेशा मेरे प्रति इतना दयालु रहने के लिए धन्यवाद। आपने बहुत ध्यान से सुना जब मैं आपको बता रही थी कि आपका मेरी जिंदगी पर कितना प्रभाव है। इसके लिए आपको धन्यवाद देना हमेशा से मेरा सपना था। भगवान करे आपको इस दुनिया में सारी खुशियां और हंसी मिले”।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लेंगे ग्रे डिवोर्स?

अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच एक टर्म सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट बटोर रहा है और वो है ग्रे तलाक। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक ग्रे डिवोर्स ले रहे हैं। बता दें कि जब शादी के 15-20 साल बाद कोई कपल तलाक लेता है या कोई उम्रदराज या मिडिल एज कपल अलग होता है तो उसे ग्रे तलाक कहते हैं। ये ज्यादातर 40-50 की उम्र के लोगों के बीच होता है। 

ये भी पढ़ेंः क्या होता है ग्रे डिवोर्स? अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच सुर्खियों में आया

Updated 11:22 IST, July 31st 2024