sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:08 IST, January 17th 2025

सैफ पर हमले के बाद बहन सबा पटौदी ने कहा: घटना से स्तब्ध हूं, लेकिन अपने भाई पर गर्व है

सबा पटौदी ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘‘स्तब्ध’’ हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई पर गर्व है।

Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan's younger sister Saba breaks silence on the attack on actor
Saif Ali Khan's younger sister Saba breaks silence on the attack on actor | Image: Saba Pataudi/Instagram

आभूषण डिजाइनर सबा पटौदी ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘‘स्तब्ध’’ हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई पर गर्व है कि उन्होंने हमलावर से अपने परिवार की रक्षा की।

अभिनेता पर बुधवार देर रात ढाई बजे बांद्रा स्थित सतगुरु शरण इमारत में उनके अपार्टमेंट में एक हमलावर ने चाकू से कई वार किए, जिसमें वह घायल हो गए। हालांकि, एक आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ (54) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सबा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस पागलपन भरी घटना से स्तब्ध हूं, लेकिन मुझे आप पर गर्व है भाईजान। परिवार की देखभाल करना और मजबूती से खड़े रहना अब्बा को बहुत गर्व महसूस कराएगा। मैं हूं। जल्द ठीक हो जाओ। जल्द ही आपसे मिलूंगी।’’

सबा ने सैफ के साथ बचपन की एक तस्वीर भी साझा की। सबा (49), अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की मंझली संतान हैं। उनकी छोटी बहन अभिनेत्री सोहा अली खान हैं।

पुलिस ने घटना के सिलसिले में ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’’ का मामला दर्ज किया है।

अपडेटेड 00:08 IST, January 17th 2025